सोशल संवाद/डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में जिला प्रशासन ने सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगा दी है।
इस बीच, नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की। खास बात यह है कि इस दौरान दागीं गई मिसाइलों से सटीक निशाना लगाया जा सकता है। नौसेना ने कहा कि हम देश की समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट से उड़ा दिए। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं।वहीं, बीते दो दिन में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर जा चुके हैं। 13 डिप्लोमैट-अफसरों समेत 629 भारतीय, पाकिस्तान से लौटे हैं।
2 दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके
पिछले दो दिनों में अटारी-वाघा सीमा से 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं। आज यानी रविवार को भी कई पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने की उम्मीद है। वहीं, 13 राजनयिकों और अधिकारियों समेत 629 भारतीय पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत लौटे हैं। सार्क वीजा रखने वालों के लिए भारत छोड़ने की समयसीमा 26 अप्रैल थी। ऐसे पाकिस्तानी नागरिक, जो मेडिकल वीजा पर भारत आए थे, उन्हें 29 अप्रैल तक जाना होगा।
रक्षा मंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे CDS अनिल चौहान
CDS अनिल चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। CDS, राजनाथ सिंह को ताजा हालात की जानकारी देंगे।
महबूबा बोलीं- आम लोगों और आतंकियों के बीच सावधानी बरतें
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आतंकियों और आम लोगों में अंतर है। सरकार को इन दोनों में सावधानी बरतनी चाहिए। जो लोग आतंक का विरोध कर रहे हैं, उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आतंकियों के साथ आम लोगों के घरों को भी गिराया गया है। मेरी सरकार से अपील है कि आम लोगों को लेकर सावधानी बरतें।