September 8, 2024 5:07 am
Search
Close this search box.

करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी

सोशल संवाद/डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. करो या मरो वाले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने मेहदी हसन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में तौहीद हृदय को उतारा है. वहीं पाकिस्तान ने इमामुल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज की जगह फखर जमां, आगा सलमान और उसामा मीर को शामिल किया है.

यह भी पढ़े : जानिए बॉलीवुड की ऐसी 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान टीम

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

बांग्लादेश टीम

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच

बांग्लादेश के खिलाफ आज पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. प्वाइंट्स टेबल में इस समय पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में केवल दो जीत के बाद 4 अंक लेकर 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. उसे टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अपने बाकी के तीनों मैच जीतने हैं. एक भी मैच पाकिस्तान की टीम हारती है, तो उसका वर्ल्ड कप सफर वहीं समाप्त हो जाएगा. हालांकि सभी मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल का सफर आसान नहीं है. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश अबतक 6 मैचों में एक ही मैच जीत पाई है और बाकी के 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो अंक लेकर बांग्लादेश की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर बनी हुई है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी