---Advertisement---

मई में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे:4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Bank

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : अप्रैल खत्म होते ही अगर आप मई में बैंकों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने बैंक पूरे 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले खास त्योहार और सांस्कृतिक उत्सव भी शामिल हैं। इसका सीधा असर पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं पर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : UPSC ने वेटरनरी ऑफिसर की निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई

मई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

मई के महीने में राष्ट्रीय महत्व के दिनों, क्षेत्रीय त्योहारों और सांस्कृतिक आयोजनों के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। यहां उन सभी तारीखों की लिस्ट दी गई है जिन्हें बैंक खाताधारकों और ग्राहकों को ध्यान में रखना चाहिए:

  • 4 मई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कुछ क्षेत्रों में)
  • 10 मई (शनिवार): दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
  • 11 मई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक बंद)
  • 16 मई (शुक्रवार): सिक्किम राज्य दिवस (सिक्किम में बैंक बंद)
  • 18 मई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 24 मई (शनिवार): चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
  • 25 मई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  • 26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम जयंती (कुछ क्षेत्रों में)
  • 29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती (कुछ क्षेत्रों में)

यह ध्यान रखना जरूरी है कि इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश में बैंकों को प्रभावित करेंगी जबकि कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ खास राज्यों या क्षेत्रों में ही लागू होंगी। इसलिए अपनी बैंक शाखा जाने से पहले इन छुट्टियों की लिस्ट को जरूर देख लें।

छुट्टियों में कौन-सी बैंकिंग सेवाएं रहेंगी बंद

अगर आप मई में इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाओं में जाकर कोई काम करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन तारीखों पर बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि आप न तो पैसे निकाल पाएंगे, न जमा कर पाएंगे और न ही काउंटर पर होने वाले दूसरे जरूरी काम करवा पाएंगे। 

इसलिए अपने जरूरी बैंकिंग कामकाज को इन छुट्टियों से पहले ही निपटा लें। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे कि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेंगी जिनका इस्तेमाल आप घर बैठे कर सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---