December 27, 2024 4:26 am

बन्ना गुप्ता ने भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद

बन्ना गुप्ता ने भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क किया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा के भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क किया. बस्ती के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वे जिन गलियों और कॉलोनियों से निकल रहे थे. लोग बाहर निकल कर माल्यार्पण कर रहे थे और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे थे.

यह भी पढ़े : लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख 33 हज़ार के लागत से स्थाई छठ घाट का निर्माण होगा : अभय वर्मा

पदयात्रा समाप्त होते होते एक विशाल जनसमूह उनके साथ जुड़ते चला गया. मतदाताओं ने कहा कि वे लोग अपना वोट बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए पंजा छाप पर करेंगे. मतदाताओं ने कहा कि जब भी वे लोग किसी काम से बन्ना गुप्ता के पास गए हैं, उन्होंने कभी किसी को निराश नहीं किया बल्कि त्वरित कारवाई की है. बस्ती की बुजुर्ग महिलाओं ने बन्ना गुप्ता को भरपूर आशीर्वाद दिया. पदयात्रा के पूर्व वे दुर्गा बाड़ी पहुंचे और माँ का आशीर्वाद लिया.

अपने क्षेत्र के विभिन्न लोगों के घर पहुंचे बन्ना और लिया खरना का प्रसाद

आस्था और पवित्रता के पर्व छठ का खरना के अवसर पर बन्ना गुप्ता क्षेत्र की जनता और कार्यकर्त्ताओं के घर पर पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. वे मानगो में विपिन झा, राजेंद्र गुप्ता, टिंकू शर्मा, ममता देवी, मनोज शर्मा, नितेश मित्तल, नितेश पोद्दार, रत्नेश, मोती शाह, मंटू यादव, सोनारी में बबन शुक्ला, कदमा में मनीष रजक, सुमित झा, अजय सिंह, संजय तिवारी, सेंटी रजक और पिंटू रजक आदि कार्यकर्त्ताओं के घर पर पहुंचे और प्रसाद लिया.

उन्होंने क्षेत्र की जनता को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व नदियों की पूजा, स्वच्छता और पवित्रता का पर्व है. हम सबका कर्तव्य बनता है कि नदियों को स्वच्छ रखें. आप सब दोमुहानी संगम पर आएं और देखें कि यह घाट कितना सुंदर बन चुका है. अगले पांच सालों में इस घाट का और विकास किया जाएगा.

छत्तीसगढी, बंगभाषी, जनजातीय और मारवाड़ी समुदाय ने दिया बन्ना को समर्थन

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक की और आशीर्वाद मांगा. छत्तीसगढी, बंगभाषी, जनजातीय और मारवाड़ी समुदाय ने बन्ना गुप्ता को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. विभिन्न समाज के खास व आमजनों ने बन्ना गुप्ता को विश्वास दिलाया कि इस चुनाव में हम सभी आपके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को देखकर क्रमांक एक पर पंजा छाप पर वोट करेंगे.

राहुल गांधी नौ नवंबर को गांधी मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और जन जन के नेता राहुल गांधी का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वे नौ नवंबर को दोपहर 12.30 बजे मानगो गांधी मैदान में पहुंचेगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

वैश्य समुदाय का समर्थन बन्ना गुप्ता को – गोपाल शरण गर्ग

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग दिल्ली से तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के कदमा चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की 81 सीटों में एक मात्र सीट पर अग्रवंशी प्रत्याशी बन्ना गुप्ता चुनावी मैदान में है. अतएव पूरे झारखंड के वैश्य समुदाय, अग्रवाल एवं मारवाड़ी वर्ग का कर्तव्य बनता है कि उन्हें पूर्ण समर्थन करें. वैसे भी हमलोग हर सभा सम्मेलन में कहते हैं कि जो नेता हमारे समाजहित की बात करेगा, वही वैश्य समुदाय का मत प्राप्त करेगा. आज एक जुट होकर समाज की एकता को दिखाने का वो वक्त आ गया है.

बन्ना गुप्ता पिछली बार 22583 मतों से विजयी हुए थे. यदि वैश्य समुदाय एक मुश्त वोट कर दे, तो वे इस बार पचास हजार मतों से विजयी होंगे. पहली बार जमशेदपुर में किसी जनप्रतिनिधि ने अपनी विधायक निधि से ‘अग्रसेन द्वार’ का निर्माण करवाया है. पहली बार झारखंड से किसी जनप्रतिनिधि ने अग्रोहा धाम पहुंच कर माता आद्यलक्ष्मी और भगवान अग्रसेन को माथा नवाया. बन्ना गुप्ता अद्वितीय नेता है. मैं वैश्य समुदाय के हर वर्ग के लोगों से विनम्र अपील करता हूँ कि ईवीएम के क्रमांक एक में पंजा छाप पर वोट देकर भारी मतों से बन्ना गुप्ता को विजयी बनाएं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर