March 22, 2025 8:56 am

बड़बिल -मुख्य मार्गो पर खड़ी गाड़ी अचानक चलने लगी और पोल से जा टकराई

बड़बिल -मुख्य मार्गो पर खड़ी गाड़ी अचानक चलने लगी

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल के किरीबुरू चौक निकट सड़को पर खड़े ट्रेवलर (सवारी गाड़ी) OD02CV-8023 अचानक गतिमान हो गई और सामने के पोल मे जा कर टक्कर मारा।प्राप्त सुचना अनुसार घटना दिन के लगभग 12बजे की है। एक ट्रेभलर सवारी गाड़ी बड़बिल भद्राशाही मुख्य मार्ग के किरीबुरु चौक निकट सड़को पर गाड़ी को खड़ा कर चालक आसपास कुछ काम से गया। थोड़ी देर बाद अचानक गाड़ी चल पड़ी और जा कर डिभायडर के बीच पोल को धक्का मार क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े : अटल फाउंडेशन छोटा गोविंदपुर की ओर से अटल जयंती पर अटल विचार संगोष्ठी का आयोजन

इस घटना से कोई  हताहत नही हुई।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर उक्त गाड़ी को बड़बिल पुलिस अपने कब्जे मे लिया। उपस्थित लोगो के अनुसार ट्रेभलर सवारी गाड़ी श्रीमटेलिक प्लांट के स्टाप को ले जाने आने का कार्य करती है। इस घटना से शहरो मे बुद्धिजीवियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है,कि मुख्य सड़क पर गाड़ी कैसे पार्क किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने