---Advertisement---

Cancelled Train: सफर से पहले हो जाएं सावधान, टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

By Annu kumari

Published :

Follow
Jharkhand rail accident Duronto Express narrowly escapes,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: टाटानगर रेलवे स्टेशन से मुंबई, कोलकाता जाने वाली प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ और मथुरा में लाइन जोड़ने का कार्य इसका कारण है.टाटानगर रेलवे स्टेशन से मुंबई समेत कई बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों के रद्द होने की खबर ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: सीबीएसई का होगा अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन

दरअसल, छत्तीसगढ़ के किरोड़ीमल नगर और उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन के पास तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिस कारण संबंधित रेलवे रूट्स पर लाइन ब्लॉक किया गया है. इसका सीधा असर टाटानगर से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों पर पड़ा है.

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि टाटानगर होकर मुंबई जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है. इसमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त को, टाटानगर-साताराजयी-पूणे एक्सप्रेस 23 और 25 अगस्त को, तथा हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस को 21, 22 और 24 अगस्त को रद्द कर दिया गया है.

आद्रा डिवीजन में हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद मरम्मत कार्य चलने के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली 6 ट्रेनों को मंगलवार को रद्द की गई है, इसमें टाटा-हटिया और झाड़ग्राम-पुरुलिया शामिल हैं। इसके अलावा हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस और आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। दोनों ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी। ट्रेन नंबर- 68086 बरकाकाना-टाटा एक्सप्रेस मुरी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर-68085 टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस मुरी में शार्ट टर्मिनेट होगी।

इसके पूर्व सोमवार को भी जमशेदपुर-दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-नीमडीह रेलखंड के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. कई गाड़ियां रद्द, कुछ के मार्ग में बदलाव और कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया. इस कारण टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही और कई यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. अप लाइन बहाल होने पर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली. टाटा हटिया मेमू पैसेंजर आज सोमवार को रद्द रहेगी.

रविवार को हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से एक घंटे देरी से रवाना हुई. यह ट्रेन 2:35 बजे के बजाय 3:35 बजे हावड़ा से चली. लिंक ट्रेन के बदले हुए मार्ग के कारण इसमें विलंब हुआ. रेलवे की सूचना के अनुसार टाटा–हटिया मेमू पैसेंजर (68035-68036) सोमवार को रद्द रहेगी. रविवार को झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस (18019-18020), चक्रधरपुर–गोमो–चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस (18115-18116), टाटा–पटना वंदे भारत (21893) एवं पटना–टाटा वंदे भारत (21896) का संचालन निरस्त रहा.

धनबाद–टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (13301) का आंशिक समापन आद्रा में, जबकि टाटा–धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (13302) का आंशिक प्रारंभ आद्रा से हुआ. बरकाकाना–टाटा मेमू (68086) का आंशिक समापन मुरी में और टाटा–बरकाकाना मेमू (68085) का आंशिक प्रारंभ भी मुरी से हुआ.

कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया, जिनमें पुरी–आनंद विहार एक्सप्रेस (12875-12876), दुर्ग–आरा (13287) राउरकेला होकर, हावड़ा–रांची वंदे भारत (20897), हटिया–हावड़ा (18616) और आनंद विहार–पुरी (18428) शामिल हैं. पहले टाटा–जम्मू तवी (18101-18102) को भी बदले मार्ग से चलाने की योजना थी, लेकिन मार्ग बहाल होने पर इसे सामान्य मार्ग से ही रवाना किया गया.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---