March 18, 2025 4:01 pm

 Online Job ढूंढ रहे तो हो जाएं सावधान….LinkedIn पर हो रहा Scam

सोशल संवाद/डेस्क : यदि आप LinkedIn पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही ये भी ध्यान रखें की अपना पर्सनल डेटा किसके साथ शेयर नहीं करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारे साइबर अपराधी लिंक्डइन पर फर्जी जॉब ऑफर बनाकर कैंडीडेट को ठग रहे हैं। ज्यादातर लोग नौकरी के फर्जी ऑफर देते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 56 प्रतिशत व्यवसायों को इस वर्ष कम से कम एक लिंक्डइन घोटाले का सामना करना पड़ा है। सबसे आम घोटाला फेक जॉब से जुड़ा है, 48 प्रतिशत स्कैम इस तरह से हुए है।

ये स्कैमर व्यक्तिगत जानकारी या नौकरी चाहने वालों से पैसा इकट्ठा करने के लिए असली जॉब पोस्टिंग बनाते हैं। LinkedIn पर हर सेकंड 117 नौकरी के आवेदन प्राप्त होते हैं यही वजह है की यह धोखेबाजों का अड्डा बन गया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने