सोशल संवाद/डेस्क : ‘गुलाब गैंग’ और ‘जोरम’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। 44 वर्षीय एक्ट्रेस स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हैं और इस गंभीर बीमारी का पिछले आठ महीनों से इलाज करवा रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए अपनी तकलीफ और संघर्ष की कहानी साझा की।
ये भी पढ़े : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी
तनिष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन इसके पीछे छिपा दर्द साफ झलकता है। उन्होंने लिखा, “पिछले 8 महीने बेहद कठिन रहे हैं। लगता था कि मेरे पिता को कैंसर में खो देना ही सबसे बड़ी तकलीफ थी, लेकिन अब खुद इस बीमारी से जूझना उससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।”
इस पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि यह कोई दुख की कहानी नहीं है, बल्कि उनके जीवन में मौजूद प्यार और समर्थन की ताकत को बयां करने का माध्यम है। तनिष्ठा ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां और 9 साल की बेटी पूरी तरह से उन पर निर्भर हैं। ऐसे में बीमारी से जूझना केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी बेहद कठिन है।
“इन अंधेरे दिनों में मैंने सच्चे और निस्वार्थ प्यार को महसूस किया है,” उन्होंने लिखा। “मेरे दोस्त, मेरा परिवार, जिन्होंने बिना शर्त मेरा साथ दिया, उन्हीं के सहारे मैं अब तक लड़ पा रही हूं। उनके प्यार, देखभाल और इंसानियत ने मुझे उम्मीद दी है।”
तनिष्ठा का यह पोस्ट पढ़कर फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज भावुक हो गए हैं। दीया मिर्ज़ा, अली फज़ल, उर्मिला मातोंडकर और अभय देओल जैसे सितारों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें हिम्मत दी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
तनिष्ठा ने यह भी कहा कि आज की दुनिया जहाँ हर चीज़ तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ रही है, वहाँ इंसानी भावनाओं और सच्चे रिश्तों का महत्व पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ गया है। उन्होंने लिखा, “AI और रोबोट की दुनिया में असली लोगों का प्यार ही मुझे जिंदा रखे हुए है।”
गौरतलब है कि तनिष्ठा चटर्जी उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने सिर्फ ग्लैमर के लिए नहीं, बल्कि सशक्त किरदारों और समाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी जुझारू प्रवृत्ति और हिम्मत आज उन्हें इस गंभीर बीमारी से लड़ने की ताकत दे रही है।
फैंस और शुभचिंतक अब यही दुआ कर रहे हैं कि तनिष्ठा जल्द से जल्द इस मुश्किल दौर से बाहर निकलें और फिर से उसी मुस्कान के साथ स्क्रीन पर नज़र आएं।








