---Advertisement---

भारत यात्रा में Beckham हुए भारतीय संस्कृति से प्रभावित, बच्चों संग फुटबॉल खेलकर जीता दिल

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Beckham impressed by Indian culture

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: फुटबॉल के सुपरस्टार और यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर David Beckham इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस यात्रा में उनकी भावनाएं और अनुभव सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें भारत की संस्कृति, परंपरा और लोगों से मिले प्रेम की झलक साफ दिखाई देती है।

 यह भी पढ़ें: चटगांव टी20 में आयरलैंड की बड़ी जीत, बांग्लादेश 39 रन से हारा, टेक्टर और हम्फ्रीज चमके

बेकहम की यात्रा की शुरुआत पारंपरिक भारतीय स्वागत से हुई, जहां उनकी आरती उतारी गई और फूलों से सम्मान किया गया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि भारतीय अतिथि सत्कार ने उनके दिल को छू लिया। उन्होंने यह भी बताया कि दाल चाट बनाना सीखना उनके लिए एक नया और मजेदार अनुभव रहा।

इसके बाद बेकहम मुंबई के बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते दिखे। मैदान पर बच्चों के साथ मस्ती करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल दुनिया के किसी भी हिस्से में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है। उनके पोस्ट में एक तस्वीर खासा वायरल हो रही है, जिसमें बच्चे गोल होने पर उन्हें हाई-फाइव देते नजर आ रहे हैं।

भारत में बेकहम की यात्रा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रही। उन्होंने यूनिसेफ इंडिया के कार्यक्रम के तहत एक स्कूल का दौरा भी किया। वहां वे बच्चों के बीच बैठकर उनसे बातें करते, खेल गतिविधियों में हिस्सा लेते और फुटबॉल स्किल्स सिखाते नजर आए। उन्होंने लिखा कि स्कूल में बिताया समय बेहद खास और यादगार रहा।

बेकहम की पोस्टों पर भारतीय फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक कमेंट में यूजर ने लिखा “दाल चाट खा ली तो अब आप हमारे ही हो गए!” वहीं कुछ ने उनसे क्रिकेट खेलने का सुझाव भी दे डाला। बेकहम का यह भारत दौरा अब तक यादगार पलों से भरा रहा है और उनके अनुभवों ने भारतीय प्रशंसकों में गर्व और उत्साह दोनों बढ़ा दिए हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version