September 23, 2023 1:14 pm
Advertisement

धुप मे जाने से पहले चेहरे पर जरुर लगाये एलोवेरा जेल जानिए फायदे

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं कि एलोवेरा सनबर्न के इलाज में कारगर है। एलोवेरा जेल को  धूप में निकलने से पहले लगाया जा सकता है। जबकि कुछ अध्ययनों से  पता चलता है कि एलो वेरा लगभग 20% यूवी को ब्लॉक कर सकता है, यह सनस्क्रीन का विकल्प नहीं है।  एलोवेरा जेल के कई अन्य लाभ भी हैं जैसे त्वचा को मॉइस्चराइज करना, उम्र बढ़ना, संक्रमण को कम करना और दाग-धब्बों को हल्का करना।

एलोवेरा जैल ऐसा है जिसको कई तरीके से इस्तेमाल में लाया जाता है, जैसे फेस मास्क, जूस, हेयर मास्क. जिस भी तरीके से आप इसको इस्तेमाल में लाइए ये आपकी सुंदरता को निखारने का ही काम करेंगे. ऐसे में गर्मी के मौसम में आपको हम घर से बाहर निकलने से पहले एलोवेरा जैल लगा लेने से क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में बताने वाले हैं ताकि आप महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट  लगाने से बच जाएं.

Advertisement

गर्मी के मौसम में आप जब भी बाहर निकलें तो चेहरे पर इसको लगाकर निकलें इससे आपका चेहरा सनबर्न से बच जाएगा. साथ ही रैशेज चेहरे पर नहीं पड़ेंगे. साथ ही यह स्किन को ठंडा रखता है. जिससे चेहरे पर पिंपल्स नहीं निकलते हैं.

गर्मी के मौसम में एलोवेरा जैल लगाने से चेहरे पर निखार आता है. साथ ही स्किन टाइट होती है. इससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है. इसको लगाने से कील मुंहासे और दाग धब्बे से निजात मिल जाएगा.

एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण चेहरे पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं. इससे आपकी खोई चमक वापस मिल जाती है. इससे एंटी एजिंग  गुण चेहरे को झुर्रियों और फाइन लाइन से बचाने का काम करता है. तो इस लिहाज से एलोवेरा जैल बहुत लाभकारी है स्किन के लिए.

Advertisement

अब आपको अंत में इसके पोषक तत्वों के बारे में बता देते हैं. एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी12 भी होता है और करीब 20 प्रकार के मिनरल्स जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज शामिल हैं.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें