सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जा जन्म दिन 5 नवम्बर को है और इस वर्ल्ड कप २०२३ को टीम इंडिया इसी दिन या 5 नवम्बर को कोल्कता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. वही आपको बतादे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मौके को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, 5 नवंबर को तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे. इसके अलावा स्पेशल केक काटा जाएगा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर आ गए हैं. अब तक इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की एवरेज 118 रही है. वहीं,
इस फेहरिस्त में क्विंटन डी कॉक टॉप पर हैं. क्विंटन डीकॉक ने 6 मैचों में 71.83 की एवरेज से 431 रन बनाए. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः डेविड वार्नर और एडन मार्करम हैं. न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र पांचवें और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर हैं.