---Advertisement---

बेंगलुरु गोल्ड स्मगलिंग केस, बेल्लारी से बिजनेसमैन अरेस्ट:तस्करी के सोने को ठिकाने लगाता था; एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत पर फैसला आज

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तीसरी गिरफ्तारी की है। मामले में DRI ने बेल्लारी से एक सोना व्यापारी साहिल सकारिया जैन को बुधवार को गिरफ्तार किया। साहिल पर सोने को ठिकाने लगाने में रान्या की मदद का आरोप है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने साहिल को 29 मार्च तक DRI की कस्टडी में भेज दिया है। रान्या को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 मार्च को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मार्च को उसके दोस्त तरुण राजू को अरेस्ट किया गया था।

रान्या और राजू ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। बेंगलुरु सेशन कोर्ट आज इस पर फैसला ले सकती है। इससे पहले कोर्ट ने 25 मार्च को रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

रान्या के सौतेले पिता को बिना कारण छुट्टी पर भेज दिया था 

DRI ने बेंगलुरु में दो ज्वैलरी स्टोर पर छापे मारे थे। मामले में वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग नामक एक फर्म का नाम सामने आया है। DRI के अनुसार तरुण राजू 2023 में दुबई में वीरा डायमंड्स ट्रेडिंग नामक एक फर्म में शामिल हुआ था, वह दुबई में बेचने के लिए जिनेवा और बैंकॉक से सोना आयात कर रहा था। हालांकि, दोनों इसे भारत में भी तस्करी कर रहे थे।

ये भी पढे : 70 साल की रेखा दे रही है 17 साल की लड़कियों को मात सदाबहार ब्यूटी का नया फोटोशूट

तरुण राजू ने कहा कि वह 2024 के दिसंबर में वीरा डायमंड्स से बाहर निकल गए थे। उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया था। रान्या राव के सौतेले पिता, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव से भी इस मामले में पूछताछ की गई है। रान्या की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद अधिकारी को “अनिवार्य छुट्टी” पर भेज दिया गया था। आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया।

CBI ने DRI के एडिशनल डायरेक्टर अभिषेक चंद्र गुप्ता की शिकायत पर सोना तस्करी मामले में एफआईआर दर्ज की थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत FIR दर्ज की गई थी।

अभिषेक चंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि दुबई से यात्रा करने वाले और बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी करने का प्रयास करने वाले यात्रियों से जुड़े ये मामले दुबई से संचालित एक तस्करी सिंडिकेट के साथ जुड़े हो सकते है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version