सोशल संवाद/डेस्क : कदमा रामनगर में भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ, झारखण्ड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह के द्वारा अजीत दास जी और उनकी पत्नी आरती दास जी जो कि गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और चल फिर पाने में असमर्थ हैं। उन्हें नीरज सिंह जी की ओर से व्हील चेयर दिया गया व्हील चेयर पाकर दोनों ही लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।
अजित दास ने बताया कि वे लगभग 10 साल से इस बीमारी से ग्रसित है कई बार उनके दामाद द्वारा सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने के बावजूद आज तक ना हीं कोई जनप्रतिनिधि या समाजसेवी उनकी उनलोगों के मदद के लिए आगे आये। मगर आज नीरज सिंह ने आकर हमारी मदद की। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कदमा मंडल के कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा उर्फ बन्ना के द्वारा जब यह जानकारी नीरज सिंह को दी गई तो नीरज सिंह ने तुरंत अपने निजी मद से 2 व्हील चेयर खरीद कर उस परिवार के घर जा पहुंचे और उन्हें व्हीलचेयर दीया।
नीरज सिंह ने कहा की हमेश मेरी कोशिश होती है समाज के अंतिम वक़्ती तक पहुँच कर उनकी सेवा कर पाऊं जब भी इस तरह की जानकारी प्राप्त होती है मेरी कोशिश होती है जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर सकूँ।
परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं देख उन्होंने परिवार के लोगों को भरोसा दिया की जब भी अस्पताल या फिर दवाईओं की ज़रुरत हो तो आप मुझसे संपर्क करें आपकी हर समस्या में आपके साथ खड़ा हूँ। दोनो बुजुर्गों का आशीर्वाद पाकर मैं अपने आप को बहुत अभिभूत हूं। इस मौके पर अनिकेत शर्मा, विशाल लोहार, गौरव, वैभव नाग समेत कई लोग मौजूद रहे।