सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने IIFA 2023 के लिए अपना पूरा लुक बदल दिया है। बता दें, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने इस नए लुक की झलक दिखाई है। सलमान खान के ब्रांड न्यू लुक को देखकर उनके फैंस पागल हो गए हैं। वे सलमान खान की पोस्ट पर कमेंट कर ‘आई लव यू’ लिख रहे हैं। हालांकि, जिस कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है वह कमेंट किसी और का नहीं बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का है।
रानी चटर्जी ने सलमान खान की पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटाया है। उन्होंने भाईजान के लुक्स को देखकर लिखा, ‘माशाल्लाह’। इतना ही नहीं, उन्होंने कमेंट करते हुए दिल भी बनाया है। बता दें, भोजपुरी क्वीन कहलाने वालीं रानी चटर्जी को सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिल था। लेकिन, बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
बता दें, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी एंड अवाॅर्ड्स (आईफा) के 23वे संस्करण का आगाज होने वाला है। IIFA 2023 का आयोजन अबू धाबी के यास द्वीप में 26 से 27 मई 2023 के दिन होगा। इस साल IIFA को अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, फराह खान और राजकुमार राव होस्ट करेंगे। वहीं सलमान खान, रकुल प्रीत सिंह, नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।