सोशल संवाद/डेस्क: Bhojpuri सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस वन्नू डी’ ग्रेट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया, जिसने फैन्स को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Assam के दिग्गज गायक जुबिन गर्ग का निधन, ‘या अली’ सिंगर ने सिंगापुर में ली आखिरी सांस
Bhojpuri Actress वन्नू का इमोशनल आरोप
वीडियो में वन्नू रोते हुए कहती नजर आती हैं, “मैं मनी मेराज की पत्नी हूं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने मुझे धोखा दिया और छोड़कर चले गए। मेराज, आप जहां भी हैं प्लीज वापस आ जाइए। हमारे रिश्ते को मान लीजिए।”
वन्नू का दावा है कि शादी को मेराज के मम्मी-पापा की वजह से छुपाया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेराज उन पर धर्म बदलने का दबाव डालते थे और उनके पैसे भी लेकर भाग गए। इस दर्दनाक खुलासे ने फैन्स को और भी ज्यादा हैरान कर दिया है।
टूटे रिश्ते, टूटा भरोसा
एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उन्हें पहले ही चेतावनी देते थे, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। अब हालात यह हैं कि वन्नू के अपने घरवाले भी उनसे बात नहीं कर रहे हैं। उनके परिवार का कहना है कि “अब तुमसे कौन शादी करेगा?” यह बात वन्नू के दर्द को और गहरा कर रही है।
मेराज का सफर और वन्नू की पॉपुलैरिटी
गौरतलब है कि मनी मेराज ने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम रील्स से की थी और धीरे-धीरे यूट्यूब व भोजपुरी फिल्मों तक पहुंचे। आज वे अपनी एक्टिंग और गानों से इंडस्ट्री में पहचान बना चुके हैं। वहीं वन्नू डी’ ग्रेट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वन्नू के वीडियो और आरोपों के सामने आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके फैन्स के बीच हलचल मच गई है। हालांकि, अब तक न तो मनी मेराज और न ही उनके परिवार की तरफ से इस मामले पर कोई बयान आया है।








