---Advertisement---

जमशेदपुर पूर्वी में मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 का भूमि पूजन सम्पन्न, 1500 घरों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

By Riya Kumari

Published :

Follow
Bhoomi Pujan of Moharda Water Supply Scheme Phase-2 completed in Jamshedpur East

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को विधायक पूर्णिमा साहू के करकमलों द्वारा बारीडीह स्थित सुगना कॉलोनी में बहुप्रतीक्षित मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 के तहत विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मोहरदा जलापूर्ति योजना के प्रमुख अभिषेक दुबे, समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : नमन के प्रतिनिधिमंडल ने वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय से की शिष्टाचार मुलाक़ात, दी यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं

मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 के तहत टेल्को क्षेत्र में भुवनेश्वरी माता मंदिर के समीप 2.4 लाख लीटर क्षमता वाला जल भंडारण टैंक और बिरसानगर में पुराने जीएसआर के पास 1.25 लाख लीटर क्षमता वाला जल टैंक का निर्माण किया जाएगा। इन टैंकों से बिरसानगर, बागुनहातु और बारीडीह के उन क्षेत्रों में 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी, जहां अभी तक पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस परियोजना से लगभग 1500 घरों को सीधा लाभ पहुंचेगा, जिससे हजारों परिवारों को स्वच्छ और नियमित पेयजल की सुविधा मिलेगी। 7.77 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई इस परियोजना को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस परियोजना के तहत बिरसानगर, बागुनहातु और बारीडीह के कई प्रमुख इलाकों में पेयजल की सुविधा पहुंचेगी। विशेष रूप से गिट्टी मैदान/ फुटबॉल ग्राउंड, बीवाईडब्ल्यूसी ग्राउंड के पास, इंडियन गैस गोदाम के पास, लाल टाल/ काली मंदिर, हरी मंदिर के पास, शिव साई मंदिर, सिंधु कॉलोनी (वृंदावन होटल के पास), लाल टांड, रविदास मंदिर के पास, ओम नगर रोड नं-2, ओम नगर, बागुनहातु रोड नं-2, आस्था पेट्रोल पंप के पास, विजय गार्डन गेट नं-1 और 2 के पास, रमणी हाउस के पास, रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास, रमणी फ्लैट के पास, आशु कॉलोनी, टाइटैनिक हाउस के पास, रामनी काली मंदिर के पास, सुवर मैदान, टीवीएस शोरूम और विश्वकर्मा मंदिर के पास, सरिता अपार्टमेंट के पास, तथा बागुनहातु रोड नं 5 और 6 के बीच के क्षेत्रों के निवासी इस परियोजना से लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लिए वरदान साबित होगी। कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक घर तक स्वच्छ और नियमित पेयजल पहुंचाने के लिए वे सदैव प्रयासरत हैं। यह परियोजना जल संकट को दूर करने के साथ हमारे नागरिकों के जीवन स्तर में भी व्यापक सुधार लाएगा। विधायक पूर्णिमा साहू ने विश्वास जताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर लोगों को पेयजल के लिए लंबी दूरी एवं अनियमित आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी। परियोजना के तहत 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा, जिससे लोगों का दैनिक जीवन आसान और सुगम होगा।

इस अवसर पर पवन अग्रवाल, बिरसानागर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, श्रीराम प्रसाद, बोलटू सरकार, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अरुण मिश्रा, कुमार अभिषेक, ममता भूमिज, तापस कर्मकार, साकेत कुमार, अनिकेत राय, बापन बनर्जी समेत अन्य मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---