---Advertisement---

15 फ़ीट गणेश पूजा पंडाल टेल्को का हुआ भूमिपूजन, दिनेश कुमार रहे मुख्य यजमान

By Riya Kumari

Published :

Follow
Bhoomipujan of 15 feet Ganesh Puja Pandal Telco was done, Dinesh Kumar was the main host

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : विघ्नहर्ता गणेश की पूजा को लेकर जमशेदपुर में तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं । 27 अगस्त को होने वाले गणेश पूजा को लेकर टेल्को स्थित बोंगो क्रिस्टी मैदान में 15 फ़ीट गणेश पूजा पंडाल का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार उपस्थित हुए। पुरोहित अरुण मिश्रा के द्वारा पूरे विधि विधान से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े : सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों ने दिया पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

भूमिपूजन करने पहुँचे दिनेश कुमार ने बताया कि टेल्को कोलोनी के युवाओं के द्वारा निरंतर कई वर्षों से यह आयोजन होता आ रहा है, कमिटी के अध्य्क्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में भव्य गणेश पूजा पंडाल का निर्माण होता आ रहा हैं। इस वर्ष 75 फीट ऊंची पंडाल का निर्माण होगा साथ ही 15 फ़ीट की गणेश की मूर्ति अलौकिक दिखेगी। यहाँ की भव्य प्रतिमा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रखती हैं। टेल्को क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से इससे देखने भक्तगण आते हैं।

भूमि पूजन में मुख्य रूप से कमिटी के अध्यक्ष विकाश शर्मा ,अजित साही, इक़बाल सिंह, सहीद शर्मा, बबलू मुखी, अवतार सिंह, विकाश सिंह, संजय, राजेश्वर सिंह, रौशन, निखिल, समर, अक्षय, अधिराज तिवारी , रितेश शरण, अजित जायसवाल,सूरज प्रकाश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---