---Advertisement---

Bigg Boss 19 में फिर बड़ा धमाका: मालती चाहर ने तान्या मित्तल को जड़ा थप्पड़, घर में मचा घमासान

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Bigg Boss 19 में फिर बड़ा धमाका:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : रियलिटी शो Bigg Boss 19 का सफर अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। ग्रैंड फिनाले बस दो हफ्ते दूर है और इसी बीच घर में ऐसा विवाद हुआ जिसने पूरे माहौल को एक झटके में गरमा दिया। कुनिका सदानंद के शो से बाहर होने के ठीक बाद माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा। अब नई लड़ाई की वजह बनीं दो कंटेस्टेंट्स मालती चाहर और तान्या मित्तल।

ये भी पढे : फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में घायल हुईं Shraddha Kapoor , बोलीं टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूँ”

कहानी शुरू हुई नॉमिनेशन टास्क से। Bigg Boss ने सभी घरवालों को एक के बाद एक कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें खुली छूट दी कि वे जितने चाहे उतने कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते हैं। यह आज़ादी मानो घरवालों की दबाई हुई भावनाओं को बाहर निकालने का अवसर बन गई। हर किसी ने बिना किसी झिझक के अपने-अपने विरोधियों पर निशाना साधा।टास्क की सबसे बड़ी हेडलाइन बनी तान्या मित्तल का बयान। उन्होंने कहा कि वह खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं। यह सुनकर कई घरवाले भड़क उठे, लेकिन असली बवाल तब हुआ जब नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने मालती चाहर के चेहरे पर स्टाम्प गलत तरीके से लगा दिया। यह सिर्फ एक गेमिंग मूव नहीं था यह एक ऐसी हरकत बन गई जिसने सब्र की सारी सीमाएं पार कर दीं।

जैसे ही स्टाम्प मालती के चेहरे पर जोर से लगा, उन्होंने तैश में आकर तान्या को थप्पड़ जड़ दिया। घर में सभी दंग रह गए। मालती ने तान्या को “बद्तमीज़” कहा, जबकि तान्या भी पीछे हटने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने पलटकर शब्दों से हमला किया। मामला बढ़ता जा रहा था जिसके कारण कई कंटेस्टेंट्स बीच-बचाव के लिए आगे आए। अमाल मलिक, जो आमतौर पर शांत रहते हैं, इस बार खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तान्या की हरकत को गलत ठहराते हुए उन्हें फटकार लगाई और “बेवकूफ” तक कह दिया। अमाल का यह गुस्सा साफ दिखाता था कि घर का माहौल किस कदर तनावपूर्ण हो चुका है।

नॉमिनेशन टास्क में बाक़ी घरवालों ने भी अपने-अपने मन की भड़ास निकाली। फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने अमाल मलिक को स्टाम्प लगाया। अशनूर कौर ने मालती को नॉमिनेट किया। शहबाज बडेशा ने तान्या को चुना, जबकि अमाल ने गौरव खन्ना को टारगेट किया। हर किसी का अपना लॉजिक था, अपनी नाराजगी थी और अपनी रणनीति।इस पूरे वाकये ने शो की दिशा एकदम बदल दी है। जहां फिनाले नजदीक आते ही घरवाले अपने रिश्तों और इमेज को बचाने की कोशिश करते हैं, वहीं Bigg Boss 19 में नॉमिनेशन के ठीक बाद घर और भी बंटता हुआ नज़र आ रहा है। टास्क के दौरान दिखा आगबबूला माहौल शायद आने वाले एपिसोड्स में और बड़े तूफान की तरफ इशारा कर रहा है।

घर में मौजूद 8 बचे हुए कंटेस्टेंट्स में हर कोई जानता है कि अब एक-एक कदम रणनीति से भरा हुआ है। तान्या और मालती की इस भिड़ंत ने उन्हें दर्शकों की नजरों में भले ही चर्चित बना दिया हो, लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद होगा या उलटा असर डालेगा यह आने वाले वोटिंग ट्रेंड्स ही बताएंगे।टास्क के अंत में Bigg Boss द्वारा यह घोषणा कि इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेटेड है, पूरे ड्रामे को और दिलचस्प मोड़ दे देता है। अब दर्शकों के हाथ में ही घरवालों की किस्मत है।फिलहाल सोशल मीडिया पर भी इस थप्पड़ विवाद की जोरदार चर्चा है। कुछ लोग मालती को सही ठहरा रहे हैं, कुछ तान्या को। यह बहस इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रही है। शो के करीबी सूत्रों की मानें तो आने वाले एपिसोड और भी विस्फोटक हो सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---