सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड की रजनीति में बड़ा उलटफेरचल रहा है . चुनाव से पहले हर दिन कुछ नया सुनने मिल रह है. पहले भाजपा में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुई तो वही झामुमो छोड़कर विधायक सीता सोरेन ने भाजपा की सदस्य्ता ले ली. बुधवार को कांग्रेस को सफलता मिली.
यह भी पढ़े : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में घुसकर की एयरस्ट्राइक…पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को बनाया निशाना
मांडू से भाजपा विधायक जयप्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित किये जाने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा था और अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जयप्रकाश पटेल ने कहा कि उनके पिता टेकलाल महतो के सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए है. पिता टेकलाल महतो के सपनों का झारखंड बनाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा में टेकलाल महतो के सपने के मुताबिक नहीं पाया. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट जीतकर झारखंड को बचाना है. हमें सोचना है कि हम आदिवासी, दलितों को कैसे बचाना है. हमने लोभ लालच में नहीं बल्कि अपने पिता टेकलाल बाबू के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन को आगे लेकर जाना चाहते है. पद की परवाह नहीं है. झारखंड को बचाना चाहते है.