---Advertisement---

बिग बॉस 19 का आलीशान जंगल थीम घर हुआ तैयार, 24 अगस्त से शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर

By Riya Kumari

Published :

Follow
Big Boss 19's luxurious jungle theme house is ready, grand premiere will start from August 24

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर की पहली झलक सामने आ गई है। मेकर्स ने हाल ही में आलीशान घर का एक वीडियो जारी किया है। इतना ही नहीं, इसे जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है। बिग बॉस 19 का घर बेहद आलीशान है और इसमें कुछ बेहद खास देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े : बिग बॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, ये सितारे आएंगे नज़र

जियो हॉटस्टारर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में घर का पूरा टूर दिखाया गया है। वीडियो में आप घर के किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, जिम, असेंबली रूम की झलक देख सकते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- इंतजार खत्म, बिग बॉस का घर बनकर तैयार है, अब देखना ये है कि क्या यहां घरवालों की हुकूमत खूब चलेगी?

शो को लेकर फैन्स हैं एक्साइटेड

शो शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। प्रीमियर से पहले मेकर्स ने घर की एक झलक दिखाई है। फैन्स शो का घर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फैंस इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

आधिकारिक लिस्ट का खुलासा नहीं हुआ है

हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट अभी सामने नहीं आई है। मालूम हो कि शो के लिए अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में 50 से ज़्यादा नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि सलमान खान के शो में कौन-कौन नज़र आएगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सलमान खान के अलावा दो और लोग शो को होस्ट करेंगे। ‘बिग बॉस 19’ को आप कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे देख सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---