December 19, 2024 12:09 am

जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग का बड़ा मामला, डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के कपड़े उतारे, आपत्तिजनक तस्वीरे आई सामने

सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ रैगिंग का मामला समला  आया है जहां कुछ दिन पहले  एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ तीन रैगिंग के मामले से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया, वही फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह सीनियर डॉक्टर में जूनियर डॉक्टर का कपड़ा खोलकर पांच डॉक्टरों को डांस करवाया, हालांकि शिकायत मिलते ही पूरे मेडिकल कॉलेज के प्रशासन में हड़कंभ मच गया है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, एसडीएम, डीएसपी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर कॉलेज के प्रिंसिपल अधीक्षक समेत डॉक्टर के साथ बैठक हुई.

पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वहीं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई एसडीएम ने निर्देश दिया है, साथ ही साथ कॉलेज में कई कड़े दिशा निर्देश दिया गया है, जांच के दौरान पांच सीनियर डॉक्टर के इंपैक्ट को सस्पेंड कर दिया गया, पूरे कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरे रोजाना एक सीनियर डॉक्टर को पूरे कॉलेज हॉस्टल का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है, कॉलेज में लोकल थाना प्रभारी और डीएसपी का नंबर जारी किया गया, कॉलेज हॉस्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद किया गया.

दरअसल मामला ये है की डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के कपड़े उतारने और आपत्तिजनक तस्वीर सामने आने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल पूरे मामले की एसडीएम और डीएसपी जांच कर रहे हैं, जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा, और अंदर से यह घटना दोहराई ना जाए उसको लेकर कई सख्त निर्देश दिया गया है, इस घटना के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों में काफी डर का माहौल बना हुआ है….. लेकिन SDO पारुल सिंह ने  साफ तौर पर कहां की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज भी होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर