January 27, 2025 9:39 am

मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर, 58 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपए

मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर

सोशल संवाद / डेस्क: मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर आ गई है. महिलाओं के खाते में किस दिन पैसे आ सकते हैं, इसकी संभावित तारीख सामने आ गई है. जनवरी महीने की 2500 रुपए की किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के खाते में 28 या 29 जनवरी को ये पैसे आ सकते हैं. मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में खामी की वजह से इस महीने (जनवरी 2025) महिलाओं के अकाउंट में पैसे नहीं आ पाये थे. हालांकि, योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, अब उन्हें पहले आधार कार्ड बनवाना होगा. तभी वे इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी.

यह भी पढ़े : कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल पूरा : माइनस 10° में भी चलेगी, कोच और बाथरूम में हीटर; फरवरी से शुरू हो सकती है

महिला सशक्तिकरण के लिए हुई मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. शुरुआत में इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1,000 रुपए प्रति माह भेजे जाते थे. अगस्त 2024 में योजना की शुरुआत हुई थी. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना के तहत दी जाने वाली 1000 रुपए की राशि को 2500 रुपए करने की घोषणा की थी.

जनवरी में पहली बार महिलाओं के खाते में पहुंचे 2500 रुपए

दिसंबर में प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी. माना जाता है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा (माले) (लिबरेशन) की गठबंधन सरकार की सरकार वापस लाने में मंईयां सम्मान योजना की बड़ी भूमिका थी. सरकार में आने के बाद हेमंत सरकार ने भी महिलाओं को निराश नहीं किया. मंईयां सम्मान की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के फैसले को मंजूरी दी और जनवरी 2025 में उनके बैंक अकाउंट में पांचवीं किस्त के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर किए.

अब जिला स्तर पर मंईयां योजना की लाभुकों को दी जाएगी राशि

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि अब जिला स्तर पर लाभुकों को दी जाएगी. विभाग ने जिलों से कहा है कि लाभुकों के अकाउंट में योजना की राशि हर महीने की 15 तारीख तक पहुंच जाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मंईयां योजना की लाभुकों की संख्या 56,61,791 से बढ़कर 58,14,637 हो गई है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण