December 22, 2024 10:42 pm

हार्दिक पांड्या की चोट पर आया बड़ा अपडेट; अभी तक फिट नहीं हुए है हार्दिक

सोशल संवाद/डेस्क : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है टीम इंडिया अभी तक अपने सभी मैच जीते है लेकिन अब हार्दिक पांड्या की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है। आपको बतादे बीसीसीआई लगातार हार्दिक की चोट पर नजरें बनाए हुई है। जानकारी के अनुसार हार्दिक के ankle  में काफी सूजन है जिसके चलते उनको काफी दर्द भी हैं हालांकि, उनको किसी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं हुआ है।

हार्दिक जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते वो खेल नहीं पाएंगे। जिससे टीम इंडिया की थोड़ी मुश्किलें भी बढ़ गई है। साथ ही हार्दिक पर अब तीन मैचों तक बाहर रहना का खतरा मंडरा रहा है। अब विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना 6वां मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को खेलेगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया विश्व कप 2023 में जीत का छक्का लगाना चाहेगी। अभी तक भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को हराया है।

हार्दिक रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, “हां, हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है। इस स्तर पर यह एक एहतियात से अधिक है और कुछ भी गंभीर नहीं है।” टीम मैनेजमेंट भी उनको आने वाले मैचों पूरी तरह फिट देखना चाहता है। ऐसे में उनको थोड़ा और समय रिकवरी के लिए दिया जा रहा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर