फिल्मी संवाद

Bigg Boss 18 Contestants List: जानिए कौन -कौन से सितारे हुए बिग बॉस के घर के अंदर कैद

सोशल संवाद / डेस्क : टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का प्रिमियर शुरू हो चुका है। आखिरकार इस सीजन के सदस्यों के चेहरों से पर्दा उठ ही गया। इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट नजर आए हैं और एक बार फिर अभिनेता सलमान खान ही इसे होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार कौन कौन से केलेब्रिटीस हैं जो बिग्ग बॉस के घर में कैद रहेंगे।

यह भी पढ़े : Top 10 Indian Horror Movies | इनको अकेले बैठ कर देखने में कांप जाएगी रूह

विवियन डीसेना

Bigg Boss 18 Contestants की लिस्ट में सबसे पहला नाम विवियन डीसेना का है। विवियन छोटे पर्दे का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने ‘कसम से’, ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति अहसास की’ जैसे कई शो में काम किया है।  ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में भी वे हिस्सा ले चुके है। लंबे समय तक वे लाइम्लाइट से गायब थे । अब वो इस रियलिटी शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं।

ईशा सिंह

ईशा ने ‘इश्क का रंग सफेद, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिर्फ तुम’ में काम किया है। भोपाल की रहने वाली 25 साल की ईशा 17 साल की उम्र से इंडस्ट्री मे हैं। वो ‘मिडिल क्लास लव’ फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।

अरफीन खान

अरफीन खान राइटर और लाइफ कोच हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ भी काम किया है। इस शो में वह अपनी वाइफ सारा के साथ आए हैं।

करणवीर मेहरा

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा भी ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा हैं। इनके अलावा भी उन्होंने कई शो में काम किया है। ‘रागिनी एमएमएस 2, ‘मेरे डैड की मारुती’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ जैसी फिल्मों में भी वे नजर आ चुके हैं।

मुस्कान बामने

टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने भी सलमान खान के शो में हिस्सा लिया हैं। उन्हें अनुपमा में पाखी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी मिली थी। अब मुस्कान बिग बॉस के घर में अपनी मुस्कान का जलवा बिखेरेंगी। उन्हें श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ और ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी फिल्म में देखा जा चुका है।

अरफीन खान और सारा अरफीन खान

बिग बॉस 18 में एक बार फिर पति और पत्नी की जोड़ी दिखाई देने वाली है ।बिग बॉस के घर में अरफीन खान और सारा अरफीन खान की एंट्री हुई है। बता दें कि अरफीन खान बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के लाइफ कोच रह चुके हैं।

हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी

‘जिंदगी बर्बाद हो गया’ से रातों-रात वायरल हुईं हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी भी सलमान खान के शो में एंट्री कर चुकी हैं। उन्हें दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से और वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इनके रील्स सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और हर कोई इनके बेबाक-बोल्ड अंदाज का कायल है। उन्होंने साल 2023 में सलमान की सिक्योरिटी टीम पर सनसनीखेज आरोप भी लगाया था कि उनके साथ मारपीट हुई, सेट से निकाल दिया गया। ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान उनसे इस बारे में क्या बात करेंगे।

अरुणाचल की एक्ट्रेस चुम दरांग

Chum Darang को भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ में देखा गया था। वो अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। वो आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आ चुकी हैं। ‘पाताल लोक’ में भी उनका छोटा-सा रोल था। अब उन्हें बिग बॉस में देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है।

रजत दलाल

कंट्रोवर्सी में घिर चुके वेटलिफ्टर रजत दलाल ने बिग बॉस 18 में एंट्री की। शो में आते ही उन्होंने फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी पर जमकर हमला बोला। जाहिर है कि जेल जा चुके रजत दलाल शो के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर सकते हैं।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा- बीजेपी नेता

तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं। वो एक ऑनलाइन टी-शर्ट क्लोदिंग के मालिक भी हैं, जहां देशभक्त और राष्ट्रवादी से जुड़े टी-शर्ट मिलते हैं। इसके अलावा वो अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में भी छाए रहते हैं। अब शो में देखना होगा कि वह क्या करते हैं।

शिल्पा शिरोडकर

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ की हिस्सा हैं। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ से की थी। अब शो में उनका गेम देखना मजेदार होगा।

चाहत पांडे

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस चाहत पांडे ने ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘नाथ – जेवर या जंजीर’ जैसे शो में काम किया है। मध्य प्रदेश के छोटे से टाउन दमोह से आईं चाहत ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। अब वो ‘बिग बॉस 18’ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

शहजादा धामी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाले जाने को लेकर सुर्खियों में रहे शहजादा धामी अब ‘बिग बॉस 18’ में आ गए हैं। शो में उन्होंने अपनी दास्तां भी सुनाई। ऐसे में अब देखना होगा कि बिग बॉस में वो क्या कमाल करते हैं।

अविनाश मिश्रा

अविनाश ने विज्ञापनों से करियर की शुरुआत की थी। 2017 में ‘सेठ जी’ सीरियल से टीवी डेब्यू किया। ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘इश्कबाज’, ‘क्रॉसरोड्स’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘तितली’, ‘मीठा खट्टा प्यार हमारा’ जैसे सीरियल्स में नजर आए। वे रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

 गुणरत्न सदावर्ते, वकील

गुणरत्न सदावर्ते, एसटी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राज्य में फेमस हुए। उन्होंने कर्मचारियों का स्वतंत्र संगठन शुरू किया और श्रमिक नेता बन गए।  बिग बॉस के घर में वह गधे के साथ दिखाई दे रहे हैं। शो में उन्होंने बताया कि वह डाकुओं के खानदान से ताल्लुक रखते हैं। अब देखना होगा वह शो में कैसा गेम खेलते हैं।

एलिस कौशिक

टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस एलिस कौशिक ‘बिग बॉस 18’ में आ गई हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘कहां हम कहां तुम’ में भी काम किया  है।

नायरा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘पिशाचिनी’ में नजर आ चुकी नायरा बनर्जी भी ‘बिग बॉस 18’ में आ गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी पार्ट लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कई मूवीज में भी काम किया है।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

कोलकाता में आयोजित 5वी ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बड़बिल के जुनियर खिलाड़ियों ने 13 मेडल अपने नाम किया

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र में संचालित बड़बिल…

3 hours ago
  • राजनीति

भाजपा पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी-रोहिंग्या कहकर अपमानित करना बंद करे, हम इनका वोट काटने नहीं देंगे- संजय सिंह

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में वर्षों से रह रहे पूर्वांचल समाज के…

4 hours ago
  • फिल्मी संवाद

साल 2024 की सबसे Hit फिल्में, जाने किन फिल्मों ने किया कमाल

सोशल संवाद / डेस्क : साल 2024 बॉलीवुड के लिए एक मिश्रित अनुभव वाला साबित…

7 hours ago
  • समाचार

खरसावां गोली कांड: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सोशल संवाद / खरसावां : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आज खरसावां गोली कांड के…

8 hours ago
  • समाचार

खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सोशल संवाद / खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…

8 hours ago
  • समाचार

नववर्ष के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने किया केक कटिंग

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025…

9 hours ago