---Advertisement---

Bigg Boss 19 में ‘अभिनूर’ की Chemistry पर मचा हंगामा! अशनूर के पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Bigg Boss 19 Abhinur chemistry sparks uproar

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Bigg Boss 19 में इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चा में है अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की जोड़ी। दोनों की शानदार बॉन्डिंग और सच्ची केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को “अभिनूर” नाम से बुला रहे हैं, और इनके वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब जब इनकी नज़दीकियों की चर्चा तेज़ हो गई है, तो अशनूर के पैरेंट्स ने भी चुप्पी तोड़ दी है।

यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने दी गुड न्यूज! दूसरी बार मां बनने जा रहीं, बेटे लक्ष्य ने जताई खुशी

अशनूर के माता-पिता ने कहा, “हमें नहीं पता अभिषेक और उसकी एक्स-वाइफ के बीच क्या हुआ, लेकिन इसका हमारी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है। अशनूर और अभिषेक दोनों दिल्ली से हैं और हमें बस इतना दिखता है कि दोनों सच्चे दोस्त हैं। उनकी बॉन्डिंग बहुत प्योर और ईमानदार लगती है।”

दरअसल, शो में अशनूर हर टास्क में अभिषेक का साथ देती हैं कभी उन्हें सपोर्ट करती हैं, तो कभी डिफेंड करती नज़र आती हैं। वहीं, अभिषेक भी अशनूर के लिए हमेशा प्रोटेक्टिव रहे हैं। यही वजह है कि फैंस के बीच दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अभिषेक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंपनी सेक्रेटरी अकांक्षा जिंदल से शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया। अकांक्षा ने अभिषेक पर धोखा देने का आरोप लगाया था। अब जब Bigg Boss 19 में अभिषेक की अशनूर से बढ़ती नज़दीकियां देखने को मिल रही हैं, तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में है।

शो के एक एपिसोड में नेहाल और बसीर ने अशनूर से मज़ाकिया लहजे में पूछा कि “जब इतनी केमिस्ट्री है तो तुम दोनों डेट क्यों नहीं कर रहे?” इस पर अशनूर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं अभिषेक को सिर्फ एक अच्छे दोस्त की तरह देखती हूं। वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है, इससे ज़्यादा कुछ नहीं।”

नेहाल ने हंसते हुए कहा कि “कई बार प्लैटोनिक फ्रेंडशिप भी प्यार में बदल जाती है।” लेकिन अभिषेक ने भी वहीं साफ किया कि “अशनूर मेरी ज़िंदगी की बहुत खास दोस्त है, मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं, और हमारी दोस्ती को उसी तरह रखना चाहता हूं।”

फिलहाल फैंस ‘अभिनूर’ की दोस्ती को लेकर बंटे हुए हैं कुछ इसे सच्चा रिश्ता कह रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ शो की कैमिस्ट्री। लेकिन इतना तय है कि Bigg Boss 19 में इस जोड़ी ने दिल जीत लिए हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---