सोशल संवाद/डेस्क: Bigg Boss 19 का सफर आखिरकार अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। 14 हफ्तों के लंबे सीजन के बाद शो अब फिनाले वीक में है और दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। इस बार का फाइनल लाइन-अप तय हो चुका है और टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने ‘Kantara’ विवाद पर माफी मांगी, कहा मेरा इरादा सिर्फ तारीफ करना था
नए प्रोमो में सलमान खान ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। सलमान ने इसे “सीजन की सबसे ग्रैंड नाइट” बताया, जहां पता चलेगा कि आखिर किसके सिर सजेगा विनर का ताज।
फिनाले का प्रसारण रात 9 बजे जियोसिनेमा पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर होगा। दर्शक दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव रोमांच का मज़ा ले पाएंगे।
Bigg Boss 19 टॉप 6 कंटेस्टेंट्स
फिनाले वीक में जगह बनाने वाले नाम हैं गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, अमाल मलिका, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे। लेकिन शो में चर्चा है कि फिनाले से पहले एक मिड-वीक एविक्शन होगा। इसके बाद मुकाबला टॉप 5 के बीच होगा। वहीं, फैंस ने नोटिस किया कि फिनाले प्रोमो में मालती चाहर नज़र नहीं आईं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह बाहर हो सकती हैं हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं है।
विनर कौन हो सकता है?
सभी कंटेस्टेंट मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन दर्शकों के अनुमान के मुताबिक अंतिम टक्कर गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच देखने को मिल सकती है। दोनों ने पूरे सीजन में दमदार गेम खेला है और लोकप्रियता में भी आगे हैं। अब ट्रॉफी किसके हाथ जाएगी ये राज 7 दिसंबर की रात खुल जाएगा। तब तक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए सपोर्ट बनाए रखें!








