सोशल संवाद/डेस्क: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 7 दिसंबर की रात होने जा रहा है, जहां महीनों से चले आ रहे एंटरटेनमेंट, ड्रामा और स्ट्रैटेजी गेम का आखिरी फैसला सुनाया जाएगा। पूरे सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती, टकराव, इमोशन्स और जबरदस्त टास्क देखने को मिले, लेकिन अब दर्शकों की निगाहें सिर्फ उस एक नाम पर टिकी हैं, जो ट्रॉफी अपने नाम करेगा। सोशल मीडिया पर फिनाले को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है और फैंस पल-पल के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IndiGo फ्लाइट लेट: सेलेब्स नाराज़, कोई विरोध में तो कोई ग्राउंड स्टाफ के समर्थन में उतरा
फिनाले नाइट को और भी खास बनाने के लिए मेकर्स ने कई बड़े सितारों को आमंत्रित किया है। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इस मौके पर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे और अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इसके अलावा करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी मंच पर परफॉर्मेंस के जरिए फिनाले में चार चांद लगाएंगे।
टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल हैं। पांचों ने अपने-अपने गेमप्ले से फैंस का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर विनर को लेकर कई तरह की चर्चाएं और वायरल पोस्ट सामने आ रही हैं, लेकिन असली विजेता का नाम आज रात सलमान खान फिनाले मंच से घोषित करेंगे।
वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो गौरव खन्ना को इस वक्त सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स भी उनके समर्थन में सामने आए हैं। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग भी काफी मजबूत है, ऐसे में मुकाबला पूरी तरह से ओपन है।
इस सीजन का विनर सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीतेगा, साथ ही उसके लिए नए टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खुल सकते हैं। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।








