सोशल संवाद/डेस्क: टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं रहा। पूरे सीजन चले ड्रामा, टकराव और इमोशंस के बाद आखिरकार गौरव खन्ना ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं। फिनाले में हर पल रोमांच और सरप्राइज से भरा रहा।

यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसी ‘Dhurandhar’, शहीद चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी
टॉप 5 के बीच रहा जबरदस्त मुकाबला
फिनाले में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक टॉप 5 कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचे थे। सभी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक-एक कर सभी एलिमिनेट होते गए। आखिरी दौर तक माहौल बेहद अनप्रेडिक्टेबल बना रहा।
रेड ड्रेस कर्स फिर बना चर्चा का विषय
फिनाले के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘रेड ड्रेस कर्स’ की चर्चा तेज हो गई। फरहाना से पहले हिना खान (सीजन 11) और प्रियंका चाहर चौधरी (सीजन 16) भी फिनाले में लाल रंग पहनकर ट्रॉफी जीतने से चूक चुकी थीं। इस बार फरहाना भी रेड आउटफिट में नजर आईं, जिसके बाद यूजर्स ने फिर इस कर्स को लेकर बहस शुरू कर दी।


सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
फिनाले के प्रोमो सामने आने के बाद से ही फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टिव हो गए थे। कुछ लोगों ने लिखा कि फरहाना की रेड ड्रेस देखकर डर लग रहा है, तो कुछ ने दावा किया कि मेकर्स फिनाले की ड्रेसेज खुद तय करते हैं। वहीं कई यूजर्स ने इसे सिर्फ एक इत्तेफाक बताया।
फरहाना को मिला ‘ऑडियंस विनर’ का खिताब
भले ही ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती, लेकिन फैंस ने फरहाना को ‘ऑडियंस विनर’ करार दिया। सोशल मीडिया पर उन्हें सबसे स्ट्रॉन्ग, बोल्ड और रियल कंटेस्टेंट बताया गया। कई फैंस ने लिखा कि फरहाना ने बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के अपनी अलग पहचान बनाई और पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीत लिया।
₹50 लाख के साथ गौरव खन्ना बने ऑफिशियल विनर
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के साथ ₹50 लाख की प्राइज मनी भी अपने नाम की। जीत के बाद स्टेज पर उनका जश्न देखने लायक था। जहां गौरव शो के ऑफिशियल विजेता बने, वहीं फरहाना ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली।








