सोशल संवाद/डेस्क: Bigg Boss 19 का हर सीजन अलग रंग लेकर आता है। कोई कंटेस्टेंट झगड़ों से सुर्खियां बटोरता है तो कोई चालाकी से। लेकिन इस बार चर्चा का विषय हैं तान्या मित्तल, जिन्होंने बिना किसी विवाद के, अपने शिष्टाचार और अमीरी के किस्सों से दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। धीरे-धीरे उनकी छवि घर की महारानी जैसी बन गई है।

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर 7 साल बाद बड़ी फिल्मों में वापसी के लिए तैयार
Bigg Boss 19 में तान्या की सेवा में घरवालें
शो के नए प्रोमो में तान्या मित्तल के सामने बाकी सदस्य सेवा करते दिखे। शहबाज उन्हें हाथों से खाना खिलाते हैं, जीशान पानी पिलाते हैं और अमाल भी सेवा में लगे रहते हैं। गौरव खन्ना मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं “तान्या का अपना ही शो चल रहा है।” तान्या भी अपनी नजाकत से सबका दिल जीत लेती हैं और शहबाज को धन्यवाद देती हैं

मजाक और मनोरंजन
खाने के दौरान तान्या ने अमाल से मजाक किया “इतना बड़ा-बड़ा बाइट खिला रहे हो, हाथी हूं क्या मैं?” जिस पर अमाल मुस्कुराते हुए बोले “सेवा करने से हो सकता है सबके अकाउंट में खोका भी आ जाए।” वहीं शहबाज ने गीत गाकर माहौल को और रोचक बना दिया “महारानी बहुत दानी हैं, महाराजा ने रोटी खिलानी है।”

Bigg Boss 19 की दर्शकों के बीच चर्चा
तान्या मित्तल की यह रॉयल छवि और घरवालों का सेवा भाव अब दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। सोशल मीडिया पर भी उनकी यह अनोखी स्टाइल और घरवालों की प्रतिक्रियाएं खूब शेयर की जा रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह खेल किस नए मोड़ पर पहुंचता है।








