सोशल संवाद / जमशेदपुर : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घोटालों के सरताज हैं. वह जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर विकास की गति को रोकने का कार्य करते हैं. आज जरूरत इस बात की है कि जमशेदपुर पश्चिम के लोग साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जिता कर भेजें.
यह भी पढ़े : भूमिज मुंडा समाज एकजुट होकर मीरा मुंडा के साथ : मेनका सरदार
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि सरयू राय ही वह शख्स हैं, जिन्होंने चारा घोटाले के नायक लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने में अहम भूमिका निभाई थी. चारा घोटाले का भंडाफोड़ राय ने ही किया था. रायजी ने हमेशा सुशासन और पारदर्शिता के लिए संघर्ष किया. वह एक शानदार उम्मीदवार हैं. उन्हें क्षेत्र के लोग विजयी बनाएं ताकि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सके. एनडीए की सरकार बनेगी तो केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास के कार्य को आगे बढ़ाएंगे.
विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों मिलकर झारखंड के अंदर भी सुशासन स्थापित करने के संकल्प के साथ सरकार बनाएंगे. झारखंड में माफिया बुलंदियों पर है. मामला चाहे वृहद खनन का हो या लघु खनन का, माफिया तंत्र हर जगह सक्रिय है. इस माफिया के नेक्सस को खत्म करने के लिए सरयू राय जैसे मजबूत इरादों वाले और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले जन प्रतिनिधि की जरूरत है.
सिन्हा ने कहा कि झारखंड के पड़ोस में बिहार है. वहां डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार के शासन में वहां माफिया राज पर अंकुश लगा है. विकास के कार्य धड़ाधड़ हो रहे हैं. राजस्व दोगुना हो गया है. आप पाएंगे कि झारखंड का राजस्व लगातार घट रहा है. विगत 5 साल में झारखंड में बड़े पैमाने पर अपराध की घटनाएं हुईं. बलात्कार और मॉब लिंचिंग की भी घटनाएं हुई हैं. इससे साफ पता चलता है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चली है.
सिन्हा ने कहा कि झारखंड की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि सरकार एनडीए की ही बनेगी. जो लोग जो लोग सत्ता में मेवा खाने के लिए बैठे हैं, जनता उन्हें उनका रास्ता दिखा देगी. जनता अब सुशासन चाहती है. बेहतरीन नागरिक सुविधाएं और शांत माहौल चाहती है. इसके लिए झारखंड में एनडीए की सरकार जरूरी है.
सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है. इस पार्टी ने कई मौकों पर लोकतंत्र की हत्या की है. कांग्रेस ने दरअसल संवैधानिक संस्थाओं का अपमान किया है और परिवारवाद की राजनीति में अव्वल है. कांग्रेस जमींदारी करने वाली पार्टी है, जो लगातार देश को कमजोर कर रही है.
प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू नेता शैलेंद्र महतो, सुबोध श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, आकाश शाह आदि मौजूद थे.
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर :- झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी,सोनारी…