सोशल संवाद/डेस्क: Bihar की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक Anant Singh ने दोबारा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि अनंत सिंह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पोस्ट में उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि “छोटे सरकार” के नामांकन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दें।
यह भी पढ़ें: टाटा ट्रस्ट संकट-अमित शाह से मिले नोएल टाटा और चंद्रशेखरन: अब सुलह की तैयारी
Bihar जेडीयू में दोबारा शामिल होने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह 11 अक्टूबर को जेडीयू में दोबारा शामिल हो सकते हैं। यह वही पार्टी है, जिसके टिकट पर उन्होंने 2005 और 2010 में जीत हासिल की थी। लेकिन नीतीश कुमार से रिश्ते बिगड़ने के बाद उन्होंने जेडीयू छोड़ दी थी और 2015 व 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे। हालांकि AK-47 केस में सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई और 2022 के उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी के टिकट पर विधायक बनीं।
मोकामा सीट पर फिर दिलचस्प मुकाबले के आसार
अब एक बार फिर अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी की तैयारी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मोकामा सीट पर उनकी एंट्री से मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। राजधानी पटना में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि “छोटे सरकार” की वापसी से बिहार की सियासत में क्या नया मोड़ आएगा।








