सोशल संवाद/डेस्क: Bihar assembly elections के दूसरे चरण में मतदान के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बोधगया विधानसभा सीट के बूथ नंबर 260 पर मंगलवार को एक युवक भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा। युवक की इस अनोखी एंट्री ने सभी मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कुछ ही देर में वहां मौजूद लोग उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे।
यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 54.08 फीसदी मतदान, वोटिंग में दिखा मतदाताओं का उत्साह
भैंस पर सवार होकर वोट डालने वाले इस युवक का नाम छोटू यादव है, जो फतेहपुर नगर पंचायत के रमरारचक गांव के रहने वाले हैं। छोटू यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना उनका फर्ज है, चाहे इसके लिए भैंस की सवारी ही क्यों न करनी पड़े।
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा नजारा चुनाव के पहले चरण में भी देखने को मिला था। 6 नवंबर को वैशाली जिले के भगवानपुर में केदार यादव नाम के मतदाता भी भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि “हम किसान हैं, गाड़ी-घोड़ा नहीं मिला तो अपनी भैंस से ही मतदान करने आ गया।”
पहले चरण में एक और अनोखा नजारा बक्सर में देखने को मिला था, जब निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे। उनकी यह अनोखी एंट्री भी मतदान केंद्र पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बिहार चुनाव के दोनों चरणों में मतदाताओं का यह उत्साह और रचनात्मक अंदाज लोकतंत्र के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है।








