---Advertisement---

Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने बेगूसराय में लालू-राज पर बोला हमला, कहा- जंगलराज से सुशासन तक सफर

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Bihar Election PM Modi attacked Lalu-Raj in Begusarai

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Assembly Elections के प्रचार अभियान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi की औपचारिक एंट्री हो गई। प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर में पहली जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी जनसभा में जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: Tejashwi ने कहा- जब लालूजी मोदी से नहीं डरते तो क्या उनका बेटा डरेगा

बेगूसराय की सभा में प्रधानमंत्री ने मैथिली भाषा में लोगों का अभिवादन किया और जिले की महान विभूतियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि परिश्रम और प्रगति की पहचान है।

Bihar Election 2025: विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू राज के दौरान बिहार में जंगलराज था, लोग शाम के बाद घर से निकलने से डरते थे। लेकिन 2005 में एनडीए सरकार आने के बाद बिहार में सुशासन की शुरुआत हुई और आज राज्य विकास के नए आयाम छू रहा है।

तेजस्वी और कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिवारों ने बिहार के विकास को रोका, वे आज जमानत पर हैं, और कांग्रेस जैसे “महाभ्रष्ट परिवार” उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज फैक्ट्री लगाने की बात कर रहे हैं, उन्हें अपने पिता से पूछना चाहिए कि बेगूसराय, जिसे बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने उद्योग हब बनाया था, उसे उनकी सरकार ने क्यों बर्बाद कर दिया।

पीएम ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की कई फैक्ट्रियां बंद हो गईं और युवाओं को रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ना पड़ा। आज एनडीए सरकार बिहार को विकास और रोजगार के रास्ते पर आगे ले जा रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---