---Advertisement---

तेजस्वी को मिलेगी Z+ सुरक्षा, बिहार सरकार ने सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत 6 नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद/ डेस्क: बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी CM सम्राट चौधरी समेत 6 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है, राज्य सुरक्षा समिति की 1 अगस्त को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसके बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें डिप्टी CM सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, अररिया के BJP सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बाढ़ के JDU विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू और JDU एमएलसी नीरज कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  बोर्ड परीक्षा में बदलेंगे कई नियम, APAAR ID होगी अनिवार्य

पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे, विपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उनकी सुरक्षा में कथित लापरवाही के आरोप लगाए थे, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी की जान को खतरा होने की बात कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तेजस्वी यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता और हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा को भी Z+ श्रेणी में अपग्रेड किया है. अब वह Z+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लंबे समय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद उन्होंने CM नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

अररिया के BJP सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के JDU विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को भी Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा, JDU के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नीरज कुमार और बाहुबली नेता अनंत सिंह के बीच हाल की तल्खी के बाद सरकार ने उन्हें भी Y+ सुरक्षा प्रदान की है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version