सोशल संवाद/डेस्क : आज यानि की 22 मार्च को बिहार 111 साल का हो गया। बिहार दिवस के मौके पर आज से 3 दिनों तक राजधानी पटना के गांधी मैदान में युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम के साथ कई आयोजन होने वाले हैं।
इस बार बिहार दिवस की थीम बिहार के युवाओं को समर्पित है। इसलिए इस बार इस त्रि–दिवसीय आयोजन में बिहार के कई युवाओं के कार्यक्रम होने वाले हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार के कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। 22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस समारोह में विकसित बिहार की झलक दिखाई जाएंगी।
इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। जिसे लेकर पूरा गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:30 बजे करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रहेंगे। इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा किया जायेगा।