---Advertisement---

Bihar में जनसुराज ने जारी की 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए कौन है खास उम्मीदवार

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Bihar Jansuraj released the list of 51 candidates

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Bihar में Prashant Kishore की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे। कैंडिडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला उन्होंने हंगामा भी किया।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Big Announcement: हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, 20 दिन में बनेगा कानून

जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है। जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। इसके अलावा गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार, पटना हाईकोर्ट के वकील वाईबी गिरी को सारण के मांझी से उम्मीदवार बनाया गया है।

जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं। SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, हर एक दिन के बाद लिस्ट जारी करते रहेंगे। 11 तारीख से चुनाव अभियान शुरू हो रहा है। पीके राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भास्कर ने सबसे पहले जिन 5 कैंडिडेट्स के नाम बताए उस पर जनसुराज की भी मुहर लगी। हमने इन 5 कैंडिडेट्स के नाम बताए थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version