सोशल संवाद/डेस्क: Bihar में विधानसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. इसी बीच सरकार युवाओं को खुश करने में लगी हुई और लगातार कुछ न कुछ सौगात दे रही है. अब बिहार सरकार ने एक बार फिर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें: जेवियर स्कूल में नवरात्रि महोत्सव की धूमधाम
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के बाद अब बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा पद की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया है, इसके के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने इस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1799 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन शुल्क की राशि और अन्य विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Bihar दरोगा बहाली के लिए पात्रता
इसमें आवेदन करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. इसमें पुरुष, महिलाएं और थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होने जरूरी है.
उम्र सीमा- सामान्य वर्ग के लिए पुरुषों की उम्र 20 से 37 और महिलाओं के लिए 20 से 40 साल. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
लंबाई (ऊंचाई)
अनारक्षित वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- 165 सेमी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए- 160 सेमी
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- 155 सेमी और वजन न्यूनतम 48 किलोग्राम.








