October 22, 2024 10:01 am

बिहारी समाज धन संग्रह कर लड़ेगी पूर्वी विधानसभा चुनाव,सागर तिवारी होंगे प्रत्याशी : धर्मबीर

बिहारी समाज धन संग्रह कर लड़ेगी पूर्वी विधानसभा चुनाव

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड के राजनेता 1932 समर्थक हो गए हैं और उनका टारगेट 27 राज्य के लोग है जो बिहार प्रदेश में एकजुट होकर बसे थे सभी का जन्म भी यही है पर जब बिहार से अलग होकर झारखंड बना तो सभी मिलकर झारखंड का विकास कर रहे थे लेकिन कुछ वर्षों से पुराने बिहार के लोगो को राजनीति पार्टी बर्दास्त नहीं कर पा रही हैं और कभी बोरा में पैक करके फेकने की बात कर रही तो कभी सदन में समाज की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठ से कर रहे है दुर्भाग्य की बात है की कोई भी राजनीतिक दल इसका विरोध नहीं कर रही हैं और समाज को गाली सुनवा रहे है पर चुनाव में उन्हें वोट भी बिहारी समाज से ही लेना है पर समाज का साथ नहीं देना है ।

यह भी पढ़े : हम उत्साहित है, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : डा. अजय

इस बार विधानसभा चुनाव में सभी समाज के लोग 27 राज्य के लोगो के साथ एकजुट होकर हमे बाहरी कहने वाले और विरोध ना करने वाले दलों को जनता की ताकत दिखा देंगे । बाहरी भीतरी की राजनीति के विरोध में आवाज उठाने वाले सागर तिवारी हम सब अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे है पर सागर तिवारी बंद पड़ी केबल कर्मचारी के पुत्र है और सामान्य परिवार से आते हैं तो पूंजीवाद राजनीति के खिलाफ संघर्ष बड़ा होगा इसलिए हम पाँच पांडव की सेना तैयार किए है जिसमे धर्मबीर महतो, राकेश चौरसिया,पंकज तिवारी,विशाल ढोके और अमित कुमार है हम सब पूरे पूर्वी विधानसभा में घूम कर सभी राज्य के लोगों से संपर्क कर धन इकट्ठा करेंगे और सागर तिवारी को चुनाव लड़ने में खर्च करेंगे ताकि पूंजी के दम पर युवाओ को पीछे घुमाने वाले नेता समझ जाए की जब बात स्वाभिमान पर आती हैं तो युवा अपने समाज के रक्षा के लिए भींख भी मांग कर आवाज बुलंद कर सकता हैं ।

समाज के लोग सागर तिवारी को इसलिए पसंद करते है की वो समाज के लिए बिना डरे संघर्ष करते हैं और राजनीतिक ताक़तो से लड़ते रहते है और वो हमेशा कहते है की झारखंड का विकास सभी समाज को एकजुट होकर ही हो सकता हैं पर राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए झारखड़ में बाहरी भीतरी करा कर अपना राजनीतिक लाभ लेना चाहते है जिसका विरोध सागर करते आए है और चुनाव जीत कर सदन में भी करेंगे । सोमवार को नामांकन पत्र खरीद कर हम सभी सागर को देंगे और हम पाँच पांडव की टीम धन संग्रह करके सागर तिवारी को पूर्वी की जनता की आवाज बनाकर विधानसभा भेजेंगे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी