सोशल संवाद/ डेस्क: सोशल मीडिया पर स्मार्टी नाइटराइडर नाम से ग्रुप चलाने वाले और तरह-तरह की करतब के रील बनाने वाले बाइकर्स को पुलिस ने धर दबोच। यह गैंग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 बाइकर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक कार और एक मोटरसाइकिल मिली है.जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ें : JSSC CGL रिजल्ट अभी नहीं होगा जारी,15 जुलाई को अगली सुनवाई
इस टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर गैंग के सदस्यों को पकड़ा। इनमें से चार ऐसे युवक हैं, जिन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गैंग रात के समय तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए और करतब करते हुए अपनी हरकतों के वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालकर चर्चा में रहता था।
उनकी हरकतों से आम लोगों की जान तक खतरे में पड़ती थी. गिरफ्तार किए गए युवकों में राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, पीयूष डे, सौरभ कुमार उर्फ लादेन, महेश सिंह भूमिज, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतीश कुमार नाग, मुकेश गोराई और देवा बेहरा शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, शहर में लूटपाट और छिनतई की कई वारदातों में इनकी संलिप्तता है. इनमें राजा सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना क्षेत्रों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. शुभम कालिंदी, सागर नाग और सौरभ कुमार पर भी एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस इन युवकों के निजी सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके। सिटी एसपी ने बताया की पूछताछ में सभी ने बताया की गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये सब करते थे।