November 26, 2024 3:54 am

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को भाजपा ने बताया राजकीय शर्म….भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई है मोदी की गारंटी

सोशल संवाद/डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भाजपा जमशेदपुर के नव मनोनीत अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजकीय शर्म का विषय बताया है। उन्होंने सेना के जमीन को फर्जी नाम से अपने नाम पर लेने को पूरे राष्ट्र के साथ धोखा बताया। कहा कि ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। यह पीएम मोदी की गारंटी का परिणाम है जिससे ये स्पष्ट है कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो वे चाहे मुख्यमंत्री पद पर रहे या किसी भी ताकतवर पद पर रहे, वे बच नही सकते।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि राज्य की जनता द्वारा विकास के लिए दिए जनादेश को अपने एवं अपने परिवार की तिजोरी भरने के लिए उपयोग करना राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का अपमान है। कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री ही भ्रष्टाचारी हो जाये तब अन्य विभागों की क्या स्थिति हो सकती है, ये राज्य की जनता भली भांति अनुभव कर रही है। सुधांशु ओझा ने कहा कि आगे भी जब खनन पट्टा वाली केस आगे बढ़ेगी तो उस मामले में भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी तय है। कहा कि जिन्होंने भी गलत काम करके जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का कृत्य किया उनका पूरा हिसाब होगा और वो ज़रूर जेल जाएगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल