February 7, 2025 1:30 am

पोटका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आसनबनी मंडल के 18 से अधिक जगहों पर जनसंपर्क चलाया अभियान

पोटका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आसनबनी मंडल के 18 से अधिक जगहों पर जनसंपर्क चलाया अभियान

सोशल संवाद / पोटका: 08 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आसनबनी मंडल के तिरिलडीह, बड़ा बंधुआ काउराडीह, चारडीह और तुड़ी समेत लगभग 18 से अधिक जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. दौरान उनका कई जगहों पर ग्रामीणों से जोरदार एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. आज अपने जनसंपर्क शुरुआत करने से पहले हल्दीपोखर में छठ घाट पर अर्घ्य दिया.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक को अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए कि कहाँ कौन योजना कमीशन के चक़्कर में लटकी रह गयीं.उन्होंने कहा कि पोटका की जनता का प्यार और समर्थन मुझे लगातार समर्थन मिल रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पोटका में भाजपा की जीत तो होने ही वाली है, इसके साथ-साथ झारखंड में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि पोटका की जनता अब कमिशनखोरी से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता विधायक के आतंक से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता गरीबों का हक़ का अनाज मारने वाले लोगों से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता आदिवासी समाज के लोगों का जमीन लूटने वालों से मुक्ति चाहती है.उन्होंने कहा कि पोटका को काम करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए न कि लूटने वाला. उन्होंने अपने संबोधन कहा कि जनता का प्यार मुझे लगातार मिल रहा है और एक सेवक बनकर आपके लिए काम करूंगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण