सोशल संवाद / पोटका: 08 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आसनबनी मंडल के तिरिलडीह, बड़ा बंधुआ काउराडीह, चारडीह और तुड़ी समेत लगभग 18 से अधिक जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. दौरान उनका कई जगहों पर ग्रामीणों से जोरदार एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. आज अपने जनसंपर्क शुरुआत करने से पहले हल्दीपोखर में छठ घाट पर अर्घ्य दिया.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक को अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए कि कहाँ कौन योजना कमीशन के चक़्कर में लटकी रह गयीं.उन्होंने कहा कि पोटका की जनता का प्यार और समर्थन मुझे लगातार समर्थन मिल रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पोटका में भाजपा की जीत तो होने ही वाली है, इसके साथ-साथ झारखंड में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि पोटका की जनता अब कमिशनखोरी से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता विधायक के आतंक से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता गरीबों का हक़ का अनाज मारने वाले लोगों से मुक्ति चाहती है. पोटका की जनता आदिवासी समाज के लोगों का जमीन लूटने वालों से मुक्ति चाहती है.उन्होंने कहा कि पोटका को काम करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए न कि लूटने वाला. उन्होंने अपने संबोधन कहा कि जनता का प्यार मुझे लगातार मिल रहा है और एक सेवक बनकर आपके लिए काम करूंगी.
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर :- झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी,सोनारी…