---Advertisement---

भाजपा नेता गणेश महाली ने दिया इस्तीफ़ा, जाते-जाते पार्टी पर लगा गए गंभीर आरोप; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
भाजपा नेता गणेश महाली ने दिया इस्तीफ़ा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट -दीपक महतो ) – भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही मानो पार्टी में भगदड़ मच गई है। सूची आने के तुरंत बाद पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार ने इस्तीफ़ा दिया जिसके बाद आज भाजपा नेता भासको बेसरा ने पार्टी का दामन छोड़ा। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश महली का त्याग पत्र सोशल मीडिया में जम के वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : डा. अजय कुमार के लिए खरीदा गया नामांकन फार्म

पार्टी में बाहर से आये लोगों का मन मानी चल रहा है अब पार्टी पहले जैसा नहीं रहा- गणेश महाली

गणेश महाली ने भाजपा से इस्तीफ़ा देते हुए लेटर जारी कर दिया। लेटर में उन्होंने साफ़ कहा है की व पार्टी के सच्चे सिपाही थे विगत 25 साल से उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम किया लेकिन अभी पार्टी पुराने जैसा नहीं रहा। अब पार्टी में बाहरी लोगों का मन मानी चल रहा है जिस करण में बहुत दुखी मन से पार्टी छोड़ रहा हुँ।

झामुमो से हो सकते है उम्मीदवार, बाज़ार में चर्चा तेज

भाजपा की सूची जारी होते ही गणेश महली ने एक फेसबुक पोस्ट डाला था जिस से लोगों में ये चर्चा तेज हो गई की व JMM में शामिल हो सकते है और JMM के टिकट से सरायकेला में चुनाव लड़ सकते है। हालांकि स्थिति अब साफ़ नहीं हुआ है लेकिन ये बात तो कुछ ना कुछ खिचड़ी ज़रूर पक रही है। लोगों में ये भी चर्चा है की यदि गणेश महाली झा मु मो से चुनाव लड़ते है तो जीत निश्चित है JMM की कैडर ज़िला में मज़बूत है वही जीतने भी लोग चंपई के कार्यशैली से तंग आकर पार्टी छोड़ चुके थे अब सभी का घर वापसी हुआ है साथ ही सभी एकजुट होकर JMM में काम करना शुरू कर दिए है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट