January 10, 2025 10:02 pm

भाजपा नेता गिचू अग्रवाल को कदमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनडीए प्रत्याशी सरयू राय धरना पर बैठे

गिचू अग्रवाल को कदमा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल संवाद / जमशेदपुर ( रिपोर्ट – मंजीत कुमार ) : जमशेदपुर में भाजपा नेता गिचू अग्रवाल को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के साथ सैकड़ो भाजपा नेता रात भर थाना में धरना पर बैठ गए l सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे l सरयू राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा की बन्ना गुप्ता के समर्थक बन जिला प्रशासन अपना काम कर रही है l बन्ना गुप्ता के इशारे पर जिला पुलिस ने भाजपा के कई नेता कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज किया l वही NDA प्रत्याशी सरयू राय ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है l चुनाव आयोग से बाहर से प्रशासन लाकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई l जिले के उपायुक्त और एसएसपी के कार्य को तत्काल बंद कर केंद्रीय बल की नियुक्ति पर चुनाव कराने की मांग की गई l

यह भी पढ़े : जनसम्पर्क अभियान के दौरान एक बच्ची ने दिया अपना गुल्लक, भावुक हुए डा.अजय

बता दे की गिचू अग्रवाल कुछ महीने पहले ही कांग्रेस ओबीसी के अध्यक्ष पद को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे,  वही लगातार सरयू राय के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे, गीचू अग्रवाल का आरोप है कि बिना किसी मामले में पुलिस मेरे घर पहुंची, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया, मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ दु व्यवहार पुलिस द्वारा किया गया, वहीं उनकी पत्नी का आरोप है कि जो पुलिस अधिकारी आए थे वह पूरी तरह से शराब के नशे में थे और बेटियों को गंदे नजर से देखकर गाली गलौज कर रहे थे, ना ही कोई महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी और अचानक से देर रात घर में घुसकर मेरे पति और मेरे बेटियों के साथ गलत व्यवहार किया गया, उसके बाद उनको गिरफ्तार कर कदमा थाना की जगह सोनारी थाना ले जाया गया, बन्ना गुप्ता हमारे ही जात के हैं और इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं l

सूचना मिलते ही एनडीए प्रत्याशी भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता थाना पहुंचे पुलिस और बन्ना गुप्ता के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पूरी रात थाना के जमीन पर बैठे रहे, रात भर के विरोध के बाद पुलिस ने भाजपा गीचू अग्रवाल को बॉन्ड छोड़ दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ, हालांकि एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने केंद्रीय बल के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की है l

 वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता का गुंडाराज अब खत्म होने के कगार पर है, जनता सब देख रही है, और मैं जमशेदपुर की जनता से मांग करता हूं कि भारी से भारी मतों पर NDA उम्मीदवार वोट कर बना के गुंडाराज को खत्म करें l

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक