राजनीति

भाजपा के नेता दिल्ली में खुलेआम वोट लेने के लिए पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उस पर कोई जांच नहीं की जा रही है – केजरीवाल

सोशल संवाद / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना, फ्री बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा समेत सभी योजनाएं रोकना चाहती है। भाजपा सिर्फ इन योजनाओं को बंद करने के लिए दिल्ली में चुनाव लड़ रही है। चंद दिनों में ही महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह देखकर भाजपा बौखला गई है। इसलिए उसने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं, जो बताता है कि भाजपा अपनी हार मान चुकी है।

यह भी पढ़े : नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को दी खुली चुनौती; कहा-वे सामने आएं और शीश महल का ‘काला सच’ जनता को बताएं

दिल्लीवाले केजरीवाल पर भरोसा रखें। जैसे मैने इनसे लड़- लड़कर फ्री बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं को बस यात्रा दी, वैसे ही हर महीने 2100 रुपए भी दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दिल्ली में खुलेआम वोट लेने के लिए पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उस पर जांच नहीं की जा रही है। मैं सभी दिल्लीवालों से अपील करता हूं कि आप सभी इकट्ठे हो जाओ। इस चुनाव हमें मिलकर भाजपा की गंदी राजनीति को हराना है।

महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं – केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि हमने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो हम दो योजनाएं लागू करेंगे। पहली योजना महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना है। जिसमें हर महिला को 2100- 2100 रुपए दिए जाएंगे। कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया था कि हर महिला को 1000-1000 रुपए दिए जाएं लेकिन मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम इस राशि को बढ़ाकर हर महिला को 2100-2100 को देंगे। दूसरा हमने एलान किया था कि 60 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। चाहे वो सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं या फिर प्राइवेट में। यह दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थीं, जनता के पक्ष में थी कि इन योजनाओं में जैसे ही आम आदमी पार्टी ने रजिस्ट्रेशन शुरू किया तो लोगों में काफी उत्साह था। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। लोग बहुत खुश थे और चंद दिनों के अंदर लाखों लोगों ने इन योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

दोनों योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह देखकर भाजपा की नींद उड़ गई है, उसने हमारे रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ने के लिए गुंडे और पुलिस भेजे – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन दोनों योजनाओं के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखकर भाजपा की नींद उड़ गई। भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है।  भाजपा के कई नेताओं ने मुझे फोन करके कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इस बार नहीं लगता है कि तीन-चार सीट भी आएंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि जीतना तो दूर की बात है, हो सकता है कि कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाए। तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी भी तरह से बंद करना है। हमारे कई जगह जहां कैंप लगे थे, इन्होंने वहां अपने गुंडे भेजे। गुंडों ने हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की।

इन्होंने पुलिस भेजी, पुलिस भेजकर इन्होंने कैंप उखाड़ने की कोशिश की। और आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं कि जांच होगी। मुझे यह समझ नहीं आता कि किस चीज की जांच होगी? हम कोई पैसे इकट्ठे कर रहे हैं? हम क्या कर रहे हैं? हम तो लोगों से कह रहे हैं कि जो लोग चुनाव के बाद इन योजनाओं के बाद इनका लाभ उठाना चाहते हैं वो आकर रजिस्ट्रेशन कराएं। ये जांच के नाम पर इन योजनाओं को बंद करना चाहते हैं। यह योजनाएं अभी शुरू भी नहीं हुई हैं।

अगर दिल्लीवाले भाजपा को वोट देंगे तो ये लोग सारी योजनाएं बंद कर देंगे – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह तो हमने एक तरह से चुनावी घोषणा की थी कि चुनाव जीतेंगे तो उसके बाद हम इन योजनाओं को लागू करेंगे। लेकिन ये अभी से इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं। मुझे आज सबसे बड़ी खुशी इस बात है कि आज भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी कि भाजपा दिल्ली में यह चुनाव क्यों लड़ रही है। हम बार-बार भाजपा को कह रहे थे कि ये दिल्ली में क्यों चुनाव लड़ रहे हो? ये क्या करेंगे , यह तो बताएं। तो इन्होंने आज बता दिया कि अगर दिल्ली की जनता ने इनको वोट दिया तो भाजपा का एक ही मकसद है कि महिला सम्मान योजना को लागू नहीं होने देंगे। बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना को लागू नहीं होने देंगे। दिल्ली के अंदर महिलाओं को जो बस की फ्री यात्रा मिल रही है, उसे बंद कर देंगे। दिल्ली की जनता की फ्री बिजली और पानी बंद कर देंगे। मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। दिल्ली की जनता को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मिलने वाला अच्छा और फ्री इलाज बंद कर देंगे। शानदार सरकारी स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे और बच्चों की फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।

भाजपा दिल्ली का चुनाव जनता के लिए कुछ करने के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि सारी सुविधाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। आज इन्होेंने यह साबित कर दिया कि ये महिला सम्मान योजना बंद करना चाहते हैं। यह नहीं चाहते हैं कि महिलाओं का भला हो। यह नहीं चाहते हैं कि बुजुर्गों का भला हो। आज इन्होंने एक इशारा दिया है, अपनी नीयत बताई है कि भाजपा को वोट दोगे तो वह सारी योजनाएं बंद कर देगी।

भाजपा का मेनिफेस्टो कहता है, हमें वोट दो, हम आपकी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज सब बंद कर देंगे – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास एक शख्स आया था। उसने कहा कि आज दिल्ली में हम केवल और केवल आपकी वजह से सरवाइव कर रहे हैं। वह शख्स महीने के 20 हजार रुपए कमाता है। उसने मुझसे कहा कि महीने के 20 हजार रुपए में घर का खर्चा नहीं चलता। उसने कहा कि केजरीवाल जी वो तो आप फ्री बिजली और पानी दे देते हो। बच्चों को हम अच्छे सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उनका भविष्य बन रहा है। उन स्कूलोें में पैसे भी नहीं लगते हैं। बीमार हो जाएं तो इलाज भी मुफ्त हो जाता है। हमारी महिलाएं बस में जाती हैं, उनकी बस यात्रा मुफ्त है। उसने कहा कि इतनी सुविधाएं जो दे रखी हैं, इसी वजह से हम दिल्ली में जिंदा हैं।

अगर आप नहीं होते तो हमें दिल्ली छोड़़कर जाना पड़ता। मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। दिल्ली में रहने लायक नहीं बचेगा। आज भाजपा वालों ने एक तरह से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। भाजपा का मेनिफेस्टो कहता है कि हमें वोट दो, हम आपकी बिजली बंद करेंगे, हमें वोट दो, हम आपका पानी बंद करेंगे। हमें वोट दो, हम आपका अस्पताल में फ्री इलाज बंद करेंगे, महिला सम्मान योजना के साथ सब बंद कर देंगे।

महिला सम्मान योजना के तहत हम न कोई पैसा ले रहे और ना ही कोई रसीद दे रहे हैं – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कुछ देने नहीं आ रहे हैं। ये जनता को आज तक जितनी भी सुविधाएं मिल रही है, उसे छीनने आ रहे हैं। आज इन लोगों ने महिला सम्मान योजना पर जांच शुरू की है। इसमें तो हम कुछ कर ही नहीं रहे हैं। कोई पैसे नहीं ले रहे हैं, कोई रसीद नहीं दे रहे हैं। इनके नेता दिल्ली में खुलकर वोट लेने के लिए पैसे बांट रहे हैं। वोट खरीद रहे हैं। भारत के इतिहास में शायद ऐसा कलियुग कभी नहीं आया होगा जो आज भाजपा की वजह से हो रहा है। खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और वो लोगों से कह रहे हैं कि हमें वोट देना, चुनाव के बाद और पैसे देंगे। उस पर जांच नहीं करेंगे। खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, उसपर जांच नहीं होगी। जहां पर कुछ नहीं है, वहां जांच करेंगे। क्यों? क्योंकि ये दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद करना चाहते हैं।

दिल्लीवाले दोनों योजनाओं के लिए खूब रजिस्ट्रेशन कराएं, मैं देखता हूं भाजपा वाले कैसे इसे रोकते हैं – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं कि केजरीवाल पर भरोसा है ना। मैंने जब पिछले कुछ सालों में बिजली फ्री की थी। इन्होंने बिजली रोकने की कोशिश की थी। लेकिन मैंने फिर भी बिजली फ्री कर दी। जब मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए थे। इन्होंने उसे भी रोकने की कोशिश की थी, दो साल तक फाइलें ऊपर नीचे होती रही हैं। लेकिन मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। जब मैंने महिलाओं का बस का सफर फ्री किया था, इन्होंने एक साल तक लागू नहीं करने दिया। मैंने लड़-लड़कर उसे लागू करवाया। फ्री बिजली-पानी कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। मैं जब आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा रहा था, इन्होंने पूरी टांग अड़ाई।

इन्होंने पूरी कोशिश की कि स्कूल नहीं बनने चाहिए। लेकिन मैंने स्कूल बनवाए। आपको अपने केजरीवाल पर भरोसा है ना, तो मैं यह 2100 वाली स्कीम भी लागू करा दूंगा। भाजपा वालों को जो करना है, कर लें। भगवान मेरे साथ है। मुझे भगवान शक्ति देता है। तभी मैं इन लोगों से लड़ पा रहा हूं। अगर इनकी चल जाए तो ये दिल्ली वालों को पूरी तरह से बर्बाद कर दें। आपको केजरीवाल पर भरोसा रखना है। दोनों योजनाओं में अपना खूब रजिस्ट्रेशन कराओ। मैं देखता हूं भाजपा वाले इन दोनों योजनाओं को कैसे रोकते हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जिताओ, मैं यह दोनों योजनाएं लागू करूंगा।

एलजी से शिकायत करने की भाजपा की हिम्मत नहीं हुई, उसे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का सहारा लेना पड़ा – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा की यह हालत हो गई है कि ये कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें बचा लो। भाजपा की एलजी को शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई। संदीप दीक्षित से शिकायत कराई है। जनता देख रही है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर किस तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं। मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों और माताओं-बहनों को अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को इकट्ठा होना पड़ेगा।

इस चुनाव में एक तरफ दिल्ली के लोग हैं और दूसरी तरफ भाजपा है और उसकी गंदी राजनीति है। इस बार हमें इनकी गंदी राजनीति को खत्म करना है। मैं आज जो कुछ भी हूं, दिल्ली के लोगों की वजह से हूं। मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों से अपील करना चाहता हूं कि मेरा साथ दो, मैं देखता हूं कि ये कैसे इन दोनों योजनाओं को रोकते हैं। ये मुझे जेल भेजेंगे, दोबारा जेल चला जाऊंगा। दस बार जेल जाऊंगा। मैं दिल्ली की जनता के लिए जेल जाना मंजूर है। लेकिन मैं इन योजनाओं को किसी भी हालत में नहीं रुकने दूंगा।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • राजनीति

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को दी खुली चुनौती; कहा-वे सामने आएं और शीश महल का ‘काला सच’ जनता को बताएं

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज…

14 hours ago
  • समाचार

बोलानी टाउनशिप स्थित गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस मनाया गया

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित गुरूद्वारा…

14 hours ago
  • समाचार

रतन टाटा जी की 86वीं जयंती पर जिला बार संघ द्वारा श्रद्धांजलि एवं उत्सव आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को पुराने कोर्ट परिसर में…

14 hours ago
  • समाचार

हजारीबाग के सदर एसडीओ की पत्नी की मौत, पति पर जलाकर मारने का  केस दर्ज

सोशल संवाद/रांची : हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की मौत…

18 hours ago
  • समाचार

पूर्वी सिंहभूम जिले में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक, ITDA…

20 hours ago