December 26, 2024 6:55 pm

क्षेत्र नशे के बढ़ते कारोबार, बर्बाद हो रही जिंदगी और नशे की बढ़ती लत पर भाजपा सीतारामडेरा मंडल ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

भाजपा सीतारामडेरा मंडल ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा क्षेत्र  में नशे के बढ़ते कारोबार और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नशे, ड्रग्स का कारोबार पनप रहा है। इस पर न सरकार अंकुश लगा पा रहा न ही पुलिस। जिससे क्षेत्र का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। इसके खिलाफ गुरुवार को भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने और युवाओं को नशे के अंधकार से दूर करने की मांग की।

यह भी पढ़े : शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल से सकारात्मक बदलाव आयेगा : चम्पाई सोरेन

ज्ञापन में बताया गया कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार की वजह से युवा वर्ग अपराध की ओर अग्रसर हो गया है। नशा करने वाले युवाओं के परिवार परेशान हैं। नशा कर क्षेत्र में चोरी, छिनतई, की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। स्लैग रोड में दिन के समय चलती गाड़ियों से माल चोरी हो रही है। वहीं, सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने इस संबंध में कड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि सीतारामडेरा क्षेत्र में लगातार नशा का कारोबार बढ़ रहा है। ऊपर से नीचे तक नशे की चैन बन गई है, संयोजित तरीके से नशा का सामान सप्लाई किया जा रहा है। सीतारामडेरा क्षेत्र की गली-गली में स्मैक, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थ खुले आम बिक रहे है। जिसकी जिम्मेदार झारखंड की हेमंत सरकार है। वहीं, उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही है। गांजा, ब्राउन शुगर, डेंडराइट, स्मैक और नशीली दवाओं से नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति एवं उनका जीवन अंधकारमय होता जा रहा है। युवा पीढ़ी द्वारा नशे के ज्यादा आदि हो जाने के बाद से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, छिनतई जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है।

वहीं, क्षेत्र में चंद रुपयों के कारण युवा लूटपाट और छिनतई करते नजर रहे है। बिना सरकार के संरक्षण के शहर में नशा का कारोबार इतने बड़े पैमाने पर नहीं पहुंच सकता। ऐसी परिस्थिति में बेटा बचाओ अभियान की आवश्यकता महसूस की जा रही है। गुंजन यादव ने कहा कि प्रशासन इसपर अविलंब अंकुश लगाए अन्यथा आगामी दिनों में भाजपा कार्यककर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, गुँजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, अजीत कालिंदी, रमेश नाग, पोरेश मुखी, मिथलेश साव, शैलेश गुप्ता, कुलदीप साव, राजू राव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर