March 27, 2025 11:14 am

उत्तम नगर विधायक नरेश बालयान द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र टिपण्णी करने और जनता से भद्दा मजाक करने के विरोध में भाजपा ने रोष प्रदर्शन किया

नरेश बालयान द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र टिपण्णी करने के विरोध में रोष प्रदर्शन

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत के नेतृत्व में उत्तम नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज महिलाओं के प्रति अभद्र टिपण्णी करने और जनता से भद्दा मजाक करने के विरोध में आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालयान के कार्यालय में रोष प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े : दूसरों पर झूठे आरोप लगाना सरयू राय की पुरानी फितरत – बन्ना गुप्ता

प्रदर्शन में पूर्व विधायक पवन शर्मा, नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश शौखंदा, जिला महामंत्री राज शर्मा एवं संदीप सहरावत, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमलता गौड़, पूर्व पार्षद किशन गहलोत आदि सम्मलित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 2 घंटे विधायक नरेश बालयान के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ट्रैफिक जाम कर उनके इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कमलजीत सहरावत ने कहा की दस साल में विधायक नरेश बालयान जब भी मीडिया में आये हैं तो किसी ना किसी कुचर्चा के कारण। उन्होंने कहा की विधायक नरेश बालयान द्वारा अनेक बार जनता को गुमराह किया गया और उनके कार्यकाल में उत्तम नगर में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गये हैं। उत्तम नगर के पिछले 10 साल विधायक के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये। अब जब जनता विधायक नरेश बालयान से 10 साल का हिसाब मांग रही है तो वह जनता को अभद्र एवं भद्दे जवाब दे रहे हैं। उन्होने कहा की सत्ता घमंड में चूर विधायक नरेश बालयान द्वारा जनता को दिया जवाब की 35 तारीख तक सड़के ठीक करा दूंगा, उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बना दूंगा उनके महिलाओं के प्रति असम्मान एवं जनता के प्रति लापरवाही का प्रमाण है।

कमलजीत सहरावत ने कहा की नरेश बालयान ने क्षेत्र की जनता खासकर महिलाओं का जो अभद्र अपमान किया इसकी कीमत आम आदमी पार्टी फरवरी 2025 के विधानसभा चुनाव में चुकायेगी।

पवन शर्मा ने मांग की कि विधायक नरेश बालयान महिलाओं एवं उत्तम नगर की जनता से माफी मांगे और इस्तीफा दें अन्यथा अब जब कोई “आप” का वरिष्ठ नेता उत्तम नगर आयेगा तो उसका विरोध होगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने