सोशल संवाद / नई दिल्ली : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 बार ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने का दावा किया है, लेकिन नरेंद्र मोदी डरपोक हैं और उनमें यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
यह भी पढे : अतुल लोंढे पाटिल बोले — भाजपा-आरएसएस अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों के समर्थन में खड़ी रहती है
बिहार चुनाव प्रचार के दौरान नालंदा में आयोजित एक विशाल जनसभा में राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि 1971 में अमेरिका ने अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भेजा था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि वह डरती नहीं हैं। इसके विपरीत, अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार मोदी का अपमान किया और एक फोन कॉल पर ऑपरेशन सिंदूर बंद करवाने का दावा किया। लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना दम नहीं है कि वे कह सकें कि अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है। नरेंद्र मोदी डर के मारे ट्रंप से मिलने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मर्द (मोदी) से ज्यादा दम उस महिला (इंदिरा गांधी) में था।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बिहार के युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वे दुनियाभर में अपना खून-पसीना बहाकर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाते हैं, तो इस ऊर्जा और क्षमता का उपयोग बिहार को बनाने में क्यों नहीं किया जा सकता? उन्होंने बिहार की बदहाल स्थिति के लिए पिछले 20 वर्षों से शासन कर रही जदयू-भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने नालंदा के ऐतिहासिक महत्व को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय नालंदा विश्वविद्यालय में विदेशों से लोग पढ़ने आते थे, लेकिन आज बिहार की पहचान पेपर लीक से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से भाजपा-जदयू ने बिहार के युवाओं से हर अवसर, हर उम्मीद छीन कर उन्हें या तो मजबूर बनाया है, या मज़दूर।
जनसभा में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के विकास के दावे पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की स्थिति बदहाल है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं, बल्कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नागपुर (आरएसएस) द्वारा उसे चलाया जा रहा है। मोदी जो बटन दबाते हैं, नीतीश वही चैनल चालू कर देते हैं।
अपने जोशीले भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान बन गए हैं — एक अडानी-अंबानी और मोदी का और दूसरा गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों का। उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर स्नान के लिए एक तरफ आम जनता के पास प्रदूषित पानी वाली यमुना थी, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के लिए तालाब में साफ पानी भरा गया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों की जमीन अडानी को दी जा रही है। मोदी हिंदुस्तान की संपत्ति अडानी-अंबानी के हवाले कर रहे हैं, जिसकी वजह से युवाओं को पब्लिक सेक्टर में रोजगार मिलना बंद हो गया है। मोदी चाहते हैं कि अडानी-अंबानी चीन का माल यहां बेचें, जबकि महागठबंधन चाहता है कि फोन व अन्य सामान पर ‘मेड इन चाइना’ नहीं, ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो और यहां के युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं से रील बनाने को कहते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि रील देखने से पैसा युवाओं की जेब में नहीं, बल्कि जियो कंपनी के ज़रिए अंबानी की जेब में जाता है।
राहुल गांधी ने जनता को आगाह किया कि भाजपा-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी करके ही भाजपा हरियाणा और महाराष्ट्र का चुनाव जीती थी और अब उसी तरह बिहार में भी वोट चोरी की कोशिश करेगी, जिसे हर युवा को पोलिंग बूथ पर रोकना होगा। उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार एक बार फिर शिक्षा और रोज़गार का केंद्र बनेगा।








