सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के सरेंडा तारणी मंदिर निकट भाजपा का भद्राशाही मंडल अध्यक्ष खिरोद चंद्र माहंतो के नेतृत्व मे कार्यालय का उद्घाटन केंदुझर सासंद अनंत नायक के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े : टाटा स्टील कलिंगानगर की नई CGL-1 से पहला गैल्वनाइज्ड कॉइल बैच सफलतापूर्वक डिस्पैच
इस अवसर पर भाजपा के दिलीप मिश्रा -राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,आर के दास-सासंद प्रतिनिधि चंपुआ विधानसभा, सुमन यादव सासंद प्रतिनिधि कौशल विकास विभाग जोड़ा प्रखंड ,विष्णु प्रसाद गुप्ता -कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा,के साथ साथ बंमेवारी मंडल,जोड़ा मंडल,के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








