सोशल संवाद /डेस्क: आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व विधायक राज कुमार आनंद ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. पटेल नगर सीट से पूर्व विधायक आनंद के साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी बीजेपी में शामिल हुईं हैं. वहीं दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व आप नेता राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री थे. आबकारी मामले में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में इन नेताओं ने आप छोड़कर बीजेपी का दामन थामा.
लोकसभा चुनाव से पहले दिया था AAP से इस्तीफा
राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली सरकार को अनुसूचित जाति विरोधी करार देते हुए मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने आज यानी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये. बता दें, राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद बीएसपी में शामिल हुए थे. बसपा की ही टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गये थे.
करतार सिंह भी हुए बीजेपी में शामिल
वहीं छतरपुर के आम आदमी पार्टी विधायक रहे करतार सिंह तंवर ने भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये है. इसके अलावा पूर्व विधायक वीणा आनंद, पार्षद उमेश सिंह फोगाट हिमाचल प्रदेश के आप प्रभारी रत्नेश गुप्ता समेत सह प्रभारी सचिन राय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. कई नेता और विधायकों के आम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाने से आम आदमी पार्टी को दिल्ली में जोर का झटका लगा है.
सोशल संवाद / डेस्क : BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के…
सोशल संवाद / डेस्क (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली देवघर जिले…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को…
सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय रिज़र्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार…